देवरिया में गुरुवार को जिला ट्रांसपोर्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने एआरटीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने एक निजी ट्रेनिंग सेंटर पर अधिकारियों की मिलीभगत से मनमानी और वाहन चालकों से अवैध वसूली का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय का मुख्य द्वार बंद कर नारेबाजी भी की। एसोसिएशन के अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने बताया कि ड्राइविंग टेस्ट लेने का अधिकार आरटीओ और आरआईओ के पास है। हालांकि, विभाग ने यह अधिकार एक निजी ट्रेनिंग सेंटर को दे दिया है। इससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है और टेस्ट के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है, जिससे परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने स्पष्ट किया कि जब तक विभाग निजी सेंटर से टेस्ट लेने का अधिकार वापस नहीं लेता, तब तक अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने इसे वाहन चालकों के साथ हो रहे अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई बताया। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन और परिवहन विभाग की मिलीभगत से निजी ट्रेनिंग सेंटर फल-फूल रहा है, जबकि आम जनता नियमों की अनदेखी और शोषण का शिकार हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन में अधिवक्ता यतेंद्र मणि त्रिपाठी, मो. हनीफ अंसारी, अखिलेश्वर मणि त्रिपाठी, शिवकुमार मल्ल, राजेंद्र मल्ल, डॉ. हरिश्चंद्र, पति त्रिपाठी सहित कई अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/x3rdnWC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply