भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में एक व्यापारी प्रतिनिधिमंडल ने ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें प्रदेश और सुल्तानपुर जनपद की विद्युत समस्याओं से संबंधित एक विस्तृत मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में रवीन्द्र त्रिपाठी ने विद्युत विभाग द्वारा देनदार उपभोक्ताओं को मूलधन पर 25%और ब्याज पर 100%छूट देने के निर्णय की सराहना की। उन्होंने इस राहतकारी कदम के लिए मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री का आभार व्यक्त किया। त्रिपाठी ने अनुरोध किया कि यह छूट वर्तमान में केवल 2 किलोवाट तक के सिंगल-फेज कनेक्शन पर लागू है। उन्होंने इसे बढ़ाकर 4 किलोवाट सिंगल-फेज उपभोक्ताओं तक करने की मांग की, क्योंकि बड़ी संख्या में घरेलू उपभोक्ता और छोटे व्यापारी इस श्रेणी में आते हैं। सुल्तानपुर की विद्युत व्यवस्था पर ध्यान दिलाते हुए त्रिपाठी ने पयागीपुर स्थित 35 एमबीए क्षमता वाले टीपी नगर पावर हाउस को दो स्वतंत्र पावर हाउस—टीपी नगर फर्स्ट और टीपी नगर सेकंड—में विभाजित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि बढ़ते लोड के कारण यह आवश्यक है, जिससे कर्मचारियों की संख्या बढ़ेगी और विद्युत प्रबंधन सुचारु होगा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने औद्योगिक प्रतिष्ठानों को बिजली आपूर्ति करने वाली लाइनों की विशेष निगरानी सुनिश्चित करने की मांग की, ताकि विद्युत आपूर्ति में न्यूनतम बाधा आए। प्रदेश महामंत्री ने 33 केवीए लाइनों को डबल सर्किट में बदलने पर भी जोर दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि लगभग 30 किलोमीटर लंबे फीडरों को दो भागों में (15-15 किलोमीटर) विभाजित किया जाए, जिससे ट्रिपिंग की घटनाओं में कमी आएगी। पैनलों की त्वरित मरम्मत और आवश्यकतानुसार नए पैनलों की स्थापना की मांग भी की गई। ऊर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर तत्काल संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडल में उन्नाव जिलाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, अमेठी जिलाध्यक्ष सियाराम गुप्ता, अयोध्या से शिवा सेठ तथा सुल्तानपुर जिला कोषाध्यक्ष राकेश अग्रहरि सम्मिलित रहे।
https://ift.tt/v9bCmqO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply