DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बीजेपी का नया चेहरा कौन? राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव पर टिकीं सबकी निगाहें, ये नाम हैं सबसे आगे

भाजपा ने नए अध्यक्ष को लेकर लगातार मंथन चल रहा है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव (संगठन) बीएल संतोष की बुधवार को संसद भवन में हुई बैठक ने नए पार्टी अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा फिर से तेज कर दी। बताया जा रहा है कि बंद कमरे में लगभग एक घंटे तक चली इस चर्चा में महत्वपूर्ण संगठनात्मक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार, बैठक में अगले भाजपा अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया, उत्तर प्रदेश के लिए नए अध्यक्ष का चयन और केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना पर चर्चा हुई।  
 

इसे भी पढ़ें: सपा सांसद की ‘जिहाद’ वाली टिप्पणी से मचा बवाल, BJP बोली – माफी मांगें या दें इस्तीफा

बताया जा रहा है कि भाजपा जनवरी तक नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति की तैयारी कर रही है। इससे पहले सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ स्थित आवास पर भाजपा और आरएसएस के बीच समन्वय बैठक हुई। तीन घंटे चली इस बैठक में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पर भी चर्चा हुई। माना जा रहा है कि पार्टी इसी हफ्ते नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर सकती है और उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा।
 

इसे भी पढ़ें: सुरक्षा में सेंध या आस्था का सवाल? कोलकाता एयरपोर्ट के रनवे के करीब 130 साल पुरानी मस्जिद का मुद्दा गरमाया, जानिए पूरा सच

नड्डा 2020 से पार्टी के अध्यक्ष हैं और उन्हें 2023 में विस्तार दिया गया था। पार्टी संविधान के अनुसार, अध्यक्ष का चुनाव औपचारिक रूप से होता है, लेकिन स्थापित परंपरा यह है कि सर्वसम्मति से उम्मीदवार चुना जाता है, जो फिर निर्विरोध ‘निर्वाचित’ होता है। पार्टी सूत्रों ने संकेत दिया था कि 14 जनवरी के बाद चुनाव प्रक्रिया में तेजी आने की संभावना है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव और शिवराज सिंह चौहान तथा उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इस पद के लिए सबसे आगे माने जा रहे हैं।


https://ift.tt/3T7ZNxa

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *