कौशांबी के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बदनपुर रोड पर सुबह करीब 4 बजे एक अज्ञात डंपर ने मिट्टी से भरे ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली सहित सड़क किनारे करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में पलट गया। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान लवकुश (14) पुत्र देव नारायण सरोज, निवासी मुजाहिदपुर, और अजय कुमार (20) पुत्र रमेश कुमार सरोज, निवासी पल्हाना रोड, के रूप में हुई है। दोनों मजदूरी का काम करते थे और गुरुवार सुबह सगरा गांव से मिट्टी लादकर वापस लौट रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर सगरा मोड़ से चंदवारी चौराहा की तरफ मुड़ा, तभी सामने से आ रहे एक डंपर ने उसे सीधी टक्कर मार दी। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने घटना देखकर तुरंत डायल-112 और संदीपन घाट थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के मलबे से दोनों शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद घरवालों में कोहराम मच गया। लवकुश और अजय की मौत से उनके परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। लवकुश के पिता देव नारायण, तथा अजय के पिता रमेश, मां विमला देवी और छोटे भाई राज का रो-रोकर हाल बेहाल है। परिजन बार-बार खुद को कोसते हुए कह रहे हैं कि “किस मनहूस घड़ी में बच्चों को काम पर भेज दिया।” हादसे की खबर लगते ही रिश्तेदार और ग्रामीण बड़ी संख्या में घर पहुंचने लगे हैं। सीओ चायल अभिषेक सिंह ने बताया कि सुबह हुई दुर्घटना में दो युवकों की मौत की सूचना मिली थी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फरार डंपर चालक की तलाश में जुट गई है।
https://ift.tt/h4cDQza
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply