जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के सागर भीटे की झाड़ियों में गुरुवार सुबह तीन अजगर देखे जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। यह घटना जयसिंहपुर कस्बे में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पास हुई, जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। स्थानीय कस्बे में इटकौली जयसिंहपुर सड़क मार्ग के किनारे स्थित प्राचीन शिव मंदिर के बगल में स्थित सागर के भीटे पर ग्रामीणों ने अलग-अलग स्थानों पर विशालकाय अजगरों को देखा। ग्रामीणों के अनुसार, ये अजगर 6 से 12 फीट लंबे थे। अजगरों को देखने के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर वन दरोगा कृष्णाकांत और फॉरेस्ट गार्ड मनोज गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि, वनकर्मियों के पहुंचने से पहले ही अजगर लोगों की भीड़ देखकर वहां से गायब हो गए। वन दरोगा कृष्णाकांत ने बताया कि उनके पहुंचने पर अजगर भीड़ के कारण नदारद हो गए। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि अजगर दोबारा दिखाई देते हैं, तो उन्हें पकड़ने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में अजगरों को लेकर भय का माहौल बना हुआ है।
https://ift.tt/KneFkp5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply