भागलपुर शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। फुटपाथ पर कब्जा, अवैध निर्माण और गलत तरीके से वाहनों की पार्किंग से शहर में यातायात लगातार प्रभावित हो रहा था। जिसके चलते ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार के निर्देश पर शहरी क्षेत्र में व्यापक स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चला है। डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को पहले से अल्टीमेटम दिया जा रहा है, ताकि वे खुद हट जाएं। इसके बाद भी अगर किसी ने फुटपाथ या सड़क पर कब्जा छोड़ने में आनाकानी की तो कड़ी कार्रवाई निश्चित है। प्रशासन की ओर से दुकानदारों, फुटपाथ विक्रेताओं और वाहन चालकों को माइकिंग कर बार-बार चेतावनी दी जा रही है। वे स्वयं अतिक्रमण हटाएं, नहीं तो उनके सामान जब्त कर भारी जुर्माना वसूला जाएगा। अवैध पार्किंग पर कटे चालान अभियान के तहत प्रशासनिक टीम ने तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हटिया रोड, कृषि भवन के सामने, घंटाघर चौक, पटल बाबू रोड, डिक्शन मोड़, लोहिया पुल के नीचे और एमपी द्विवेदी रोड में संयुक्त कार्रवाई की गई। इस दौरान कई दुकानों के सामने लगे अवैध शेड और सामान हटाए गए। टीम ने बाजार में सड़क किनारे गलत तरीके से लगाए गए वाहनों पर भी सख्ती दिखाई। ट्रैफिक पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक चालान काटे। कार्रवाई के दौरान ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार के साथ सिटी मैनेजर असगर अली, अतिक्रमण शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव और स्थानीय थाना पुलिस मौजूद थी। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि शहर को जाम मुक्त और सुचारु यातायात व्यवस्था देना उनकी प्राथमिकता है। डीएसपी ने बताया कि लोहिया पुल के नीचे और तिलकामांझी चौक पर स्थायी पुलिस पिकेट बनाने की योजना पर काम चल रहा है, जिसका निर्माण नगर निगम के सहयोग से किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जहां-जहां से अतिक्रमण हटाया जा रहा है, वहां दोबारा कब्जा न हो, इसकी जिम्मेदारी संबंधित थाने की होगी।
https://ift.tt/M3gFIRO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply