DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सपा नेता की शादी में 5 को रौंदा,3 की मौत:कासगंज में डीजे को लेकर हुआ था विवाद, बैक करके चढ़ाई कार

कासगंज जिले में शादी में डीजे विवाद में एक युवक ने गुस्से में आकर कार से 5 बारातियों पर कार चढ़ा दी। फिर कार बैक करके दो बार और रौंदा। इसमें दूल्हे के ताऊ, चाचा और मौसा की मौत हो गई, जबकि 2 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी भी दूल्हे का रिश्तेदार है। दूल्हा सपा नेता है। वह मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का जिला उपाध्यक्ष है। शादी में सपा विधायक नादिरा हसन और कई सपा नेता शामिल हुए थे। हालांकि घटना से पहले वे निकल गए थे।
पूरा मामला बुधवार रात 3 बजे की जिले के जेडएस पैलेस गेस्ट हाउस का है। कार से रौंदने के बाद युवक फरार हो गया। बाराती पांचों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने 3 को मृतक घोषित कर दिया। दो और लोग भी घायल हुए हैं। आरोपी एक मृतक के बेटे का साला है। यह है पूरा घटनाक्रम
कासगंज जिले के गंजडुंडवारा के नगला मंशा गांव के राम स्नेही के बेटे मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष विकास यादव की शादी फर्रुखाबाद के कायमगंज के दीक्षा यादव से तय हुई थी। कासगंज के गंजडुंडवारा के कादरगंज रोड स्थित जेडएस पैलेस गेस्ट हाउस में होनी थी। बारात बुधवार शाम आठ बजे पहुंची। बाराती नाचते–गाते मंडम में पहुंचे। रात 2 बजे शादी की रस्में पूरी हुईं। रात 3 बजे तक बाराती डीजे पर डांस करते रहे। शादी में शामिल होने के लिए दूल्हे के रिश्तेदार एटा के जैथरा निवासी कौशल यादव अपने पिता रामचंद्र के साथ आया था। वह भी डीजे पर डांस कर रहा था। डीजे बंद कराने पर वह हंगामा करने लगा। वह अपने पिता रामचंद्र, साथी रमन, प्रदीप तथा दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ गेस्ट हाउस से बाहर आ गया।
इसके बाद दूल्हे विकास यादव के रिश्तेदार और परिवार वाले उससे मनाने पैलेस से बाहर आ गए। यहां पर कौशल से विवाद होने लगा। गुस्से में आकर कौशल कार में बैठ गया। बाहर खड़े बारातियों पर कार से टक्कर मार दी। मौके पर दूल्हे के ताऊ सुरेश चंद्र पुत्र सूरजपाल (55 वर्ष), चाचा गिरीश चंद्र पुत्र सूरजपाल (48) और मौसा बंदायू के नगला सामंती निवासी बृजेश पुत्र रामनाथ (42) समेत पांच लोग गिर गए। दो बार कार बैक करके रौंदा
रिश्तेदारों के गिरने के बाद गुस्से में कौशल फिर कार बैक करके आया और पांचों पर चढ़ा दिया। दूसरी बार भी उसने ऐसे ही सभी को रौंदा। मौके पर चीख-पुकार मच गई। मौका देखकर कौशल अपने पिता के साथ फरार हो गया।
सभी घायलों को पहले गंजडुंडवारा से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय कासगंज भेजा गया, जहां बृजेश की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। गंभीर रूप से घायल गिरीश चंद्र और सुरेश चंद्र को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ रेफर किया गया। रास्ते में ही गिरीश चंद्र ने दम तोड़ दिया, जबकि सुरेश चंद्र की मृत्यु अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान हो गई। दूल्हे विकास के फूफा बलवीर यादव ने बताया कि आरोपी कौशल यादव, मृतक गिरीश के बेटे धर्मेंद्र का साला है। वारदात के बाद से परिवार में और भी आक्रोश है। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। अस्पताल से गिरीश और बृजेश के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया, जबकि सुरेश चंद्र का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में कराया जा रहा है। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं कार से 5 रिश्तेदारों के कुचलने के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दूल्हा–दुल्हन रोने लगे। गांव पास होने की वजह से काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। सभी किसान थे, कमाने वाले इकलौते थे
सभी मृतक किसान हैं। सुरेश चंद्र के परिवार में पत्नी सूरजमुखी, बेटे—रिंकू (32), अंकित (30), आलोक (24), निर्देश (16) और बेटियाँ—शिल्पी (22), निशा (12) हैं। गिरीश चंद्र की पत्नी 15 वर्ष पूर्व ही गुजर चुकी है, पीछे बेटे—दिलीप (23) और धर्मेंद्र (21) रह गए हैं। बृजेश के परिवार में पत्नी दुर्गेश देवी, बेटा मोहित (20), बेटी सपना (18) और बेटा रोहित (15) हैं। सभी को रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस टीमें गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रहीं
हादसे के बाद आरोपी कौशल यादव मौके से फरार हो गया है। कोतवाली प्रभारी भोजराज अवस्थी के अनुसार डीजे पर किसी बात को लेकर शादी में विवाद हुआ था। जिसके बाद युवक ने लोगों पर कार चढ़ा दी थी। हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हैं। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ………… ये खबर भी पढ़ें… बरेली में बुलडोजर एक्शन पर SC की रोक:7 दिन का वक्त दिया; सपा नेता बोले- जुल्म की इंतिहा हो रही बरेली में बुलडोजर कार्रवाई का आज तीसरा दिन है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट से स्टे ऑर्डर मिल गया है। जिसके बाद बुलडोजर कार्यवाही रोक दी गई है। कोर्ट ने आजम खां के करीबी सपा नेता सरफराज बली से कहा- आपके पास एक हफ्ते का समय है। आप हाईकोर्ट में जाकर अपनी बात रखिए। एक दिन पहले हुई बुलडोजर कार्यवाही में मैरिज हॉल का 40 प्रतिशत हिस्सा गिरा दिया गया था। बरेली डेवलेपमेंट अथॉरिटी की टीम बुलडोजर लेकर वापस चली गई है। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स भी चली गई है। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/OM83Uh7

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *