DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मेरठ में ज्वैलर्स के लिए आउटरीच सत्र का आयोजन:बुलियन ट्रेडिंग अवसरों पर GJEPC, IIBX और SMC ग्रुप ने किया जागरूक

मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन ने जेम और ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (GJEPC), इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) और एसएमसी (SMC) ग्रुप के साथ मिलकर मेरठ में एक आउटरीच सत्र का आयोजन किया। यह सत्र आज शाम IMA हॉल में हुआ, जिसका उद्देश्य मेरठ के ज्वैलर्स को बुलियन ट्रेडिंग के अवसरों के प्रति जागरूक करना था।जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (GJEPC) भारत के जेम्स और ज्वेलरी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे बड़ी व्यापारिक संस्था है। यह वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्य करती है।यह उद्योग भारत की जीडीपी में 7%से अधिक और देश के कुल व्यापारिक निर्यात में लगभग 16%का योगदान देता है, जिससे यह तीसरी सबसे बड़ी निर्यात वस्तु बन जाती है। GJEPC अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियों में भाग लेकर, भारत और विदेशों में रोडशो तथा सेमिनार आयोजित करके, और उद्योग की क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए बायर-सेलर मीट की मेजबानी करके इस क्षेत्र की वैश्विक पहचान को लगातार बढ़ा रहा है।GJEPC के दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय ने इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) और मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन (पंजीकृत) के साथ “IIBX के ज़रिए बुलियन प्रोक्योरमेंट और MSME स्कीम के फ़ायदे” विषय पर एक आउटरीच सत्र सफलतापूर्वक आयोजित किया था।इस सत्र में ज्वैलर्स, बुलियन ट्रेडर्स और TRQ धारकों ने भाग लिया। इसमें बुलियन खरीद के बदलते परिवेश, आयात प्रक्रिया और IIBX के माध्यम से सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव को कम करने की रणनीतियों पर विशेष चर्चा की गई।कार्यक्रम के दौरान, क्षेत्रीय निदेशक (उत्तर)आशुतोष श्रीवास्तव ने मुख्य प्रबंधक संजय मदान के साथ मिलकर GJEPC की प्रमुख गतिविधियों, विशेष पहलों और विभिन्न सदस्य-केंद्रित सेवाओं जैसे IIJS भारत, अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियों, IJEX और BSM पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी।क्षेत्रीय निदेशक ने परिचालन दक्षता और वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के लिए अधिकृत आर्थिक ऑपरेटर (AEO) कार्यक्रम और ट्रेड कनेक्ट पहल के तहत मिलने वाले लाभों का उपयोग करने के महत्व पर भी जोर दिया।


https://ift.tt/FnzUoIQ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *