बीएचयू में लंबे इंतजार के बाद पीएचडी प्रवेश नोटिफिकेशन जारी हो गया। इस सत्र में कुल 1768 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। पहली बार संकायवार और जेआरएफ-नेट मोड में श्रेणीवार सीट मैट्रिक्स जारी की गई है। प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 दिसंबर है। छात्रों को 17 दिसंबर को आवेदन में त्रुटि सुधार का मौका दिया जाएगा। सभी सीटों पर जारी किया गया है आरक्षण नए बुलेटिन में प्रत्येक विभाग की कुल सीटों पर आरक्षण लागू किया गया है। प्रथम चरण के बाद रिक्त रह गई सीटों के लिए द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इस वर्ष प्रत्येक अभ्यर्थी को एक विस्तृत अंक-पत्र प्रदान किया जाएगा। इसमें साक्षात्कार के अंक और मेरिट निर्धारण के लिए सभी घटकों का विवरण होगा। परीक्षा विभाग की तरफ से सभी अभ्यर्थियों को 64 पेज का बुलेटिन ध्यान से पढ़ने के बाद पंजीकरण की सलाह दी गई है। 17 दिसंबर को त्रुटिसुधार के बाद 20 दिसंबर से अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेजने की शुरुआत हो जाएगी। संकायों की तरफ से भौतिक और प्रपत्र सत्यापन और साक्षात्कार के लिए अलग-अलग तिथियां जारी की गई हैं। विज्ञान, कला संकाय में सबसे ज्यादा सीटें बीएचयू के पीएचडी नोटिफिकेशन में इस बार सबसे ज्यादा सीटें विज्ञान संकाय से जारी हुई हैं। संकाय के विभिन्न विभागों में इस वर्ष 486 छात्रों को मौका दिया जाएगा। कला संकाय में खाली सीटों की संख्या 282 है। इसी तरह मेडिसिन में 264, आयुर्वेद में 154, सामाजिक विज्ञान में 120, कृषि में 78, एसवीडीवी में 64, विधि संकाय में 53 सीटें हैं। इस सत्र में बीएचयू से संबद्ध महाविद्यालयों में भी पीएचडी के लिए लगभग 100 सीटों का आवंटन किया गया है।
https://ift.tt/QDyOgX2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply