गुरुवार को बरेली में बुलडोजर कार्रवाई का तीसरा दिन है। समाजवादी पार्टी के प्रभावशाली नेताओं के निर्माणों पर BDA की सबसे बड़ी कार्रवाई लगातार जारी है। सोमवार को फोर्स की कमी की वजह से रुकी कार्रवाई मंगलवार से तेज हुई, बुधवार को गुड मैरिज हॉल जमींदोज हुआ और आज गुरुवार को सरफराज बली के 10 करोड़ वाले ऐवान-ए-फरहत मैरिज हॉल ढहाया जा रहा है। पांच थानों की पुलिस और PAC तैनात है। गुरुवार सुबह तीसरे दिन फिर पहुंचा बुलडोजर
बुधवार को जिस ऑपरेशन में राशिद का गुड मैरिज हॉल जमींदोज हुआ था, उसी की कड़ी में गुरुवार सुबह BDA टीम तीन बुलडोजर लेकर फिर सूफी टोला पहुंची। सरफराज बली खान के ऐवान-ए-फरहत मैरिज हॉल को चारों तरफ से घेरकर तोड़ना शुरू किया। बुधवार को महिलाओं के विरोध के बाद आज सुरक्षा और भी मजबूत कर दी गई है। तौकीर और आजम के करीबियों पर लगातार कड़ा एक्शन
BDA ने दोनों मैरिज लॉन को अवैध निर्माण मानकर पहले नोटिस दिया था। बुधवार को राशिद का गुड मैरिज हॉल टूटा और आज गुरुवार को सरफराज बली के मैरिज हॉल पर कार्रवाई जारी है। पुलिस और PAC की भारी तैनाती के बीच ऑपरेशन बिना रुकावट चल रहा है। तीसरे दिन भी जारी है मंगलवार से शुरू हुआ ऑपरेशन
मंगलवार को भारी फोर्स मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू हुआ था। विरोध और भीड़ को मैनेज करने के लिए बुधवार को PAC की अतिरिक्त कंपनियां लगाई गईं थीं। आज गुरुवार को भी पूरे इलाके की बैरिकेडिंग की गई है और रास्ते सील हैं। सोमवार को फोर्स की कमी से रुका था ऑपरेशन
सोमवार को बुलडोजर कार्रवाई फोर्स की कमी की वजह से टाल दी गई थी। पुलिस मौजूद थी लेकिन BDA टीम न पहुँचने पर पूरी कार्रवाई रोकनी पड़ी। इसके बाद मंगलवार सुबह से बड़े पैमाने पर बुलडोजर चलाया गया। नोटिस मिलने के बाद हटाया गया था सामान
दोनों मैरिज हॉल को नोटिस मिलने के बाद सोमवार से ही सामान हटाना शुरू कर दिया गया था। मंगलवार और बुधवार को कार्रवाई आगे बढ़ी और गुरुवार को तीसरे दिन ऑपरेशन अंतिम चरण में है। आई लव मोहम्मद विवाद और हिंसा के बाद बढ़ा एक्शन
26 सितंबर की हिंसा और आई लव मोहम्मद विवाद के बाद तौकीर रजा के नेटवर्क पर लगातार कार्रवाई हो रही है। अब तक 87 लोग जेल भेजे जा चुके हैं और अवैध संपत्तियों पर लगातार बुलडोजर चलाया जा रहा है। 250 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां ध्वस्त
ओमान रजा का ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन, नफीस का बारातघर, मोहम्मद आरिफ की मार्केट व सुपर मार्केट के बाद अब राशिद का गुड मैरिज हॉल बुधवार को गिरा और आज गुरुवार को सरफराज बली का ऐवान-ए-फरहत मैरिज हॉल ध्वस्त किया जा रहा है। कुल मिलाकर अब तक 250 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्तियां जमींदोज हो चुकी हैं।
https://ift.tt/jyqLetG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply