DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सरकार की जिम्मेदारी है कि वह वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कुछ करे: सोनिया गांधी

कांग्रेस सांसदों ने गुरुवार (4 दिसंबर, 2025) को दिल्ली-NCR और उत्तर भारत के दूसरे हिस्सों में बढ़ते एयर पॉल्यूशन पर चर्चा करने के लिए लोकसभा में एडजर्नमेंट मोशन नोटिस दिया। मणिकम टैगोर, मनीष तिवारी और विजयकुमार उर्फ ​​विजय वसंत ने नोटिस पेश करते हुए केंद्र से प्रदूषण को नेशनल हेल्थ इमरजेंसी घोषित करने की अपील की। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति पर चिंता जताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इससे निपटने के लिए कुछ करे।

सोनिया गांधी ने शीतकालीन सत्र में वायु प्रदूषण की स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए संसद परिसर में विपक्षी सांसदों के साथ प्रदर्शन किया। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह कुछ करे। दमा से पीड़ित छोटे-छोटे बच्चे सांस नहीं ले पा रहे हैं, मेरे जैसे बहुत सारे बुजुर्ग हैं, उनके लिए भी मुश्किल है।’’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने वायु प्रदूषण के हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष किया।
उन्होंने कहा, ‘‘किस मौसम का मजा लें। बाहर देखें कि क्या स्थिति बनी हुई है, जैसे सोनिया जी ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चे सांस नहीं ले पा रहे हैं।’’ 
उन्होंने दावा किया कि हर साल स्थिति बिगड़ रही है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। प्रियंका ने कहा कि ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Jharkhand में बन सकती है डबल इंजन की सरकार ! BJP नेताओं से Hemant Soren की मुलाकातों से शुरू हुआ अटकलों का दौर

 

आपको बता दें कि सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के डेटा के मुताबिक, गुरुवार सुबह दिल्ली की एयर क्वालिटी में काफी सुधार हुआ, और सुबह 8 बजे ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 299 रहा। तुलना के लिए, शहर में 3 दिसंबर को शाम 4 बजे AQI 342 रिकॉर्ड किया गया, जिससे यह ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में आ गया। CPCB के मुताबिक, नेशनल कैपिटल के कुछ हिस्सों में एयर क्वालिटी में सुधार हुआ और इसे ‘खराब कैटेगरी’ में रखा गया। नजफगढ़ में AQI 286 रिकॉर्ड किया गया, जबकि IGI एयरपोर्ट T3 ने 255 रिपोर्ट किया। श्री अरबिंदो मार्ग और नॉर्थ कैंपस में AQI क्रमशः 283 और 281 रजिस्टर किया गया।

इसे भी पढ़ें: ‘सबसे सुंदर मेरा बेटा हो’, ये सोचकर मां ने 4 बच्चों को उतारा मौत के घाट, पानीपत में मासूमों की सीरियल किलिंग

 

लेकिन थोड़े सुधार के बावजूद, शहर के कई हिस्से ज़हरीले स्मॉग की घनी परत में लिपटे रहे। गाज़ीपुर और अक्षरधाम जैसे इलाकों में आज सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे विज़िबिलिटी काफी कम रही। CPCB के मुताबिक, नेशनल कैपिटल के कई इलाके ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में आ गए। 

News Source- – India Today news 


https://ift.tt/7meQBVZ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *