सीतापुर में समाजवादी पार्टी द्वारा बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से गुरुवार को पीडीए प्रहरियों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में सपा छात्र सभा के जिला अध्यक्ष शिवम सिंह ने प्रहरियों को बूथ पर सक्रिय रहने, मतदाताओं को जागरूक करने और चुनाव के दौरान कथित षड्यंत्रों को विफल करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक मुकाबले में जिनसे लड़ाई है, वे “चालाक और होशियार” लोग हैं, इसलिए कार्यकर्ताओं को सतर्क रहकर अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। इस दौरान पीडीए प्रहरियों को बूथ प्रबंधन, मतदाता संपर्क तथा सूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए गए। पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि हर बूथ पर नियुक्त प्रहरी मतदाता सूची, बूथ संरचना और अपने क्षेत्र की समस्याओं पर लगातार नजर रखें। इसके साथ ही युवाओं को संगठन से जोड़ने और घर-घर संपर्क अभियान को गति देने पर भी जोर दिया गया। कार्यक्रम में छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने लोगों से SIR फॉर्म भरने की अपील की। जिलाध्यक्ष शिवम सिंह ने कहा कि SIR फॉर्म के माध्यम से संगठन लोगों की समस्याओं, शिकायतों और सुझावों को सीधे पार्टी तक पहुंचा पाएगा, जिससे बूथ स्तर पर मजबूत नेटवर्क तैयार होगा। उन्होंने प्रहरियों से कहा कि वे गांव-गांव और मोहल्लों में जाकर लोगों को फॉर्म भरने के लिए प्रेरित करें और जागरूकता अभियान को तेज करें। सपा नेताओं का कहना है कि बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त बनाना आगामी चुनावों की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। पीडीए प्रहरियों की तैनाती का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक बूथ पर पार्टी की मजबूत उपस्थिति रहे और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना को समय रहते रोका जा सके। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र सभा कार्यकर्ता और स्थानीय पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर बूथ सशक्तिकरण मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
https://ift.tt/yDZahei
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply