अररिया के नरपतगंज थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका शिवानी वर्मा (24) की बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। शिवानी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ की निवासी थीं और अररिया जिले में कार्यरत थीं। इस जघन्य हत्याकांड के विरोध में शिक्षक समुदाय ने बुधवार देर शाम करीब 7 बजे शहर के ADB चौक से SP आवास तक एक विशाल कैंडल मार्च निकाला। दर्जनों शिक्षकों ने हाथों में मोमबत्ती लेकर अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और उन्हें फांसी की सजा देने की मांग की। शिक्षकों ने सदर SDPO सुशील कुमार से मुलाकात की मार्च के बाद शिक्षक SP अंजनी कुमार से मिलने उनके आवास पहुंचे, लेकिन SP घर पर नहीं मिले। इसके बाद शिक्षकों ने सदर SDPO सुशील कुमार से मुलाकात की। उन्होंने अपनी बात रखते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। ‘बिहार में महिला सशक्तिकरण की बड़ी-बड़ी बातें होती हैं’ कैंडल मार्च में शामिल शिक्षक आफताब फिरोज ने कहा, “बिहार में महिला सशक्तिकरण की बड़ी-बड़ी बातें होती हैं, लेकिन एक महिला जब हिम्मत जुटाकर लखनऊ से हजारों किलोमीटर दूर आकर नौकरी करती है, तो दिनदहाड़े उसे गोली मार दी जाती है। यह महिला सुरक्षा पर करारा तमाचा है।” जिला पार्षद सबा फैसल ने आक्रोश जताते हुए कहा, “हम सरकार और प्रशासन से मांग करते हैं कि अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उसे मृत्युदंड दिया जाए।” शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया है और मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित कर छापेमारी शुरू कर दी है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
https://ift.tt/R0kDx9N
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply