वृंदावन (मथुरा) के कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी 5 दिसंबर को जयपुर में होगी। शादी-समारोह में बुधवार को मायरा-भात की रस्म हुई। इसमें कथावाचक जया किशोरी भी शामिल हुईं। आज मेहंदी-हल्दी की रस्म होगी। शादी के सभी कार्यक्रम दिल्ली रोड स्थित होटल ताज आमेर में हो रहे हैं। शादी का मुख्य फंक्शन शुक्रवार को सुबह 10 बजे से होगा। इसमें देश-विदेश के कई मेहमान और साधु-संत शामिल होंगे। कथावाचक हरियाणा की रहने वालीं शिप्रा के साथ सात फेरे लेंगे। वैदिक रीति-रिवाज से होगा विवाह तीन दिन के इस विवाह समारोह के लिए इंद्रेश उपाध्याय और उनका परिवार बुधवार रात को जयपुर में पहुंचा था। होटल के कुंदन वन में रात को भात का कार्यक्रम हुआ। गुरुवार को मेहंदी-हल्दी की रस्म होगी। इसमें कथावाचक के परिवार के साथ बॉलीवुड सिंगर बी प्राक, एक्टर संजय दत्त सहित कई सेलिब्रिटी शामिल होंगे। …. कथावाचक की शादी से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय जयपुर में करेंगे शादी:जानिए कौन हैं दुल्हन; वृंदावन में निकली निकासी, शेरवानी पहनी, हाथ में चांदी की छड़ी थी
https://ift.tt/niBDpNu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply