खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड की सियादतपुर अगुवानी पंचायत में 13 लाख 61 हजार रुपए की लागत से निर्मित एक छठ घाट अपने उद्घाटन के मात्र आठ माह बाद ही क्षतिग्रस्त हो गया है। अगुवानी ठाकुरबाड़ी परिसर में बने इस घाट की सीढ़ियों में दरारें आ गई हैं और स्लैब टूट गए हैं। इस घटना ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पूरा ढांचा जर्जर अवस्था में ग्रामीण बिक्रम कुमार, कुणाल कुमार, सतीश मिश्रा ने कहा कि इस घाट का निर्माण कार्य फरवरी माह में पूरा हुआ था। हालांकि, कुछ ही महीनों के भीतर इसकी सीढ़ियों में दरारें दिखने लगीं और अब पूरा ढांचा जर्जर अवस्था में पहुंच गया है। स्थानीय निवासी राजीव कुमार, आशीष कुमार और अंशु कुमार ने आश्चर्य व्यक्त किया कि कम उपयोग वाले स्थान पर बना यह घाट इतनी जल्दी कैसे टूट गया। निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया गया स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि 15वें वित्त आयोग की राशि से निर्मित इस घाट में निम्न स्तरीय सामग्री का उपयोग किया गया है। उनका कहना है कि निर्माण में निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया गया। ग्रामीणों ने अधिकारियों और निर्माण एजेंसी की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि कागजों पर मजबूत दिखने वाला यह घाट जमीनी स्तर पर कमजोर साबित हुआ है। हर साल छठ पूजा के लिए हजारों श्रद्धालु जुटते हैं घाट के स्थान चयन को लेकर भी विवाद सामने आया है। ग्रामीणों का कहना है कि इसका निर्माण बहुचर्चित अगुवानी गंगा घाट पर होना चाहिए था, जहां हर साल छठ पूजा के लिए हजारों श्रद्धालु जुटते हैं। इसके बजाय, इसे मुख्य स्थल से दूर एक सुनसान और असुरक्षित जगह पर बनाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि यह प्रक्रिया बिना पारदर्शिता और स्थानीय सहमति के पूरी की गई। जांच टीम जल्द स्थल निरीक्षण करेगी बीडीओ संतोष कुमार पंडित ने कहा है कि मामले की रिपोर्ट उच्च स्तर पर भेजी गई है और जांच टीम जल्द स्थल निरीक्षण करेगी। लापरवाही साबित होने पर संबंधित एजेंसी पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।
https://ift.tt/5LQTA6H
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply