गोपालगंज के मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में करीब ढाई घंटे तक बिजली गुल रही। इस दौरान डॉक्टरों और मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मरीजों का इलाज मोबाइल टॉर्च की रोशनी में किया गया। दुर्घटना और मारपीट में घायल होकर आए मरीजों का इलाज करने में डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को दिक्कतें आईं। मरीजों के परिजनों ने अपने मोबाइल का टॉर्च जलाकर रोशनी की, जिसके बाद इलाज शुरू हो सका। इंजेक्शन लगाने और स्लाइन चढ़ाने में भी स्वास्थ्य कर्मियों को काफी परेशानी हुई, कुछ कर्मी अंधेरे के कारण डर भी रहे थे। बिजली न होने के कारण मच्छरों ने किया परेशान इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों ने शिकायत की कि कई घंटों तक बिजली न होने के कारण उन्हें मच्छरों ने परेशान किया। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि मॉडल अस्पताल में फिलहाल बिजली के अलावा जेनरेटर की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण बिजली जाने पर पूरे वार्ड में अंधेरा छा जाता है। डॉक्टरों को पर्चे पर दवा लिखने और जांच करने में भी कठिनाई बिजली न होने के कारण डॉक्टरों को मरीजों के पर्चे पर दवा लिखने और उनकी जांच करने में भी कठिनाई हुई। स्वास्थ्य कर्मियों को रजिस्टर मेंटेन करने में भी दिक्कत आ रही थी। सभी डॉक्टर और कर्मी अपने-अपने मोबाइल की टॉर्च जलाकर काम निपटा रहे थे। करीब ढाई घंटे बाद बिजली आने पर व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू हुई। अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में बिजली न होने की सूचना मिली थी। उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ दिक्कतें आई थीं, लेकिन उन्हें ठीक कर लिया गया है और मॉडल अस्पताल में बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
https://ift.tt/xWG8Enh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply