अयोध्या के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मक्खापुर, पूरा में विद्युत विभाग ने 30 नवंबर को स्कूल परिसर के भीतर दो नए बिजली के खंभे लगाए हैं। इन खंभों पर तार जोड़ने का काम भी जारी है। यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब विद्यालय के ऊपर से पहले से ही 11000 वोल्ट की हाई टेंशन लाइन गुजर रही है, जिसे हटाने के निर्देश दिए गए थे। विद्यालय परिसर के ऊपर से गुजर रही इस 11000 वोल्ट की हाई टेंशन लाइन को हटाने के लिए शासन और अयोध्या के जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग को कई बार निर्देश दिए जा चुके हैं। इन निर्देशों की अनदेखी करते हुए, विभाग ने नियमों और सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर स्कूल की बाउंड्री के अंदर नए खंभे स्थापित किए हैं। इस कार्य के कारण विद्यालय की सामान्य गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। लगभग 150 छात्र-छात्राओं को बिजली के झटके और जानमाल के नुकसान का डर सता रहा है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मक्खापुर, पूरा की प्रधानाध्यापक पूनम मिश्रा ने इस संबंध में अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड-प्रथम, अयोध्या को लिखित शिकायत पत्र दिया है। प्रधानाध्यापिका ने अपने पत्र में तत्काल प्रभाव से विद्यालय परिसर में चल रहे कार्य को रोकने और शासन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि निर्देशों का पालन नहीं किया गया और छात्रों के साथ कोई अप्रिय घटना या जनहानि होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी। इस संबंध में अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड-प्रथम, मनीष चौबे ने बताया कि यह लाइन पुरानी है। इसे हटाने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को आज एस्टीमेट भेजा जाएगा। उनके विभाग से धनराशि मिलने के बाद वहां अंडरग्राउंड विद्युत वायर डलवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कुछ भी होना संभव नहीं है।
https://ift.tt/GVQ36Br
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply