चैनपुर में बुधवार शाम चैनपुर सरकारी अस्पताल के सामने एक सड़क हादसे में ई-रिक्शा पर सवार एक महिला और दो वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में पांच अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान फुआ-भतीजे के रूप में हुई है। मृतकों में भभुआ थाना क्षेत्र के कूड़ासन गांव निवासी 40 वर्षीय मुन्नी देवी, पत्नी स्वर्गीय धर्मदेव सिंह, और दतियाव गांव निवासी गौतम पटेल के दो वर्षीय पुत्र ओम पटेल शामिल हैं। बताया गया है कि बच्चा अपनी फुआ मुन्नी देवी की गोद में था। हादसे में अलियारी देवी, सत्यनारायण चौहान, रुखसार बानो, अंजनी देवी और हुमैरा खातून गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को तुरंत चैनपुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद कुछ घायलों को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही चैनपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार पिकअप ने ई-रिक्शा को सामने से टक्कर मारी थी, जिससे यह हादसा हुआ। टक्कर के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। समाजसेवी बिरजू पटेल ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी और प्रशासन से मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पिकअप वाहन जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/ifKAyWS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply