असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य 4 दिसंबर को मिर्जापुर और प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे। उनके विस्तृत कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने प्रोटोकॉल और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ी सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। राज्यपाल दोपहर 12 बजे नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे और 12:45 बजे वहां पहुंचेंगे। इसके बाद, वे दोपहर 1:10 बजे फ्लाइट संख्या 6E2612 से प्रयागराज एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे, जहां उनका आगमन दोपहर 2:30 बजे निर्धारित है। प्रयागराज एयरपोर्ट से राज्यपाल सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे और दोपहर 2:45 बजे वहां पहुंचकर संक्षिप्त विश्राम करेंगे। इसके बाद, शाम 4:30 बजे वे कटका और कछवा बाजार मार्ग से होते हुए चुनार घाट स्थित नैनागढ़ पैलेस के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्यपाल का नैनागढ़ पैलेस पहुंचना शाम 7:05 बजे प्रस्तावित है, जहां वे निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के समापन के बाद, राज्यपाल रात 8:00 बजे प्रयागराज के सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे और रात 10:30 बजे वहां पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। जिले में संभावित दौरे के मद्देनजर प्रोटोकॉल, रूट चार्ट, सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
https://ift.tt/5RleUHm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply