अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस की 50 हजार के इनामी बदमाश ओमप्रकाश उर्फ शाका से मुठभेड़ हो गई। थाना पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में शाका पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। टप्पल पुलिस की 19 नवंबर की देर रात भी बाइक सवार शाका और उसके साथी निशांत से मुठभेड़ हुई थी। इसमें निशांत पकड़ा गया और शाका पुलिस टीम पर फायरिंग कर फरार हो गया था। शाका की फायरिंग में पुलिस की गाड़ी भी गोली लगने से क्षतिग्रस्त हुई थी। सिपाही को गोली मारने के बाद से था फरार बीते 9 नवंबर को पुलिस टीम शाका को पकड़ने उसके घर पहुंची थी। तभी उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी, जिसमें आरक्षी देव दीक्षित गोली लगने से घायल हो गए थे। वारदात के बाद शाका और उसका साथी निशांत फरार हो गए। इस मामले में टप्पल थाने में केस दर्ज कर कई टीमें उसकी तलाश में जुटी थीं। एक्सप्रेस–वे के पास खंडहर में छिपा था बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि शाका टप्पल क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आने वाला है। इसके बाद टप्पल पुलिस, स्वाट और सर्विलांस की टीम ने जाल बिछाते हुए इलाके में घेराबंदी की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शाका यमुना एक्सप्रेस–वे के माइल स्टोन 57 किमी के नजदीक एक खंडहर में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने वहां घेराबंदी शुरू कर दी। घेराबंदी पर कर दी फायरिंग खुद को घिरता देख शाका ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। शाका के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, दो कारतूस और 32 बोर के चार खोखे मिले हैं। मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट साक्ष्य संकलित किए हैं। अन्य जिलों में दस से अधिक मुकदमे ओमप्रकाश उर्फ शाका पुत्र रामस्वरूप उर्फ लाला थाना टप्पल के कस्बा जट्टारी के गांव जलालपुर का रहने वाला है। इस पर अलीगढ़ के अलावा आगरा और मथुरा के कई थानों में मारपीट, लूट चोरी, गिरोहबंदी और आर्म्स एक्ट के दस मुकदमे दर्ज हैं। बड़ी घटना के इरादे से आया था टप्पल सीओ खैर वरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी शाका बड़ी घटना के इरादे से टप्पल आने वाला है। इस पर पुलिस सक्रिय हो गई। रात को जानकारी मिली कि वह एक्सप्रेस–वे के बृजवासी होटल के खंडहर परिसर में छुपा हुआ है। जैसे ही पुलिस ने वहां घेराबंदी की आरोपी ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
https://ift.tt/J83KFPh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply