कन्नौज के हसेरन-इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गुंदारा गांव के बाहर एक बरगद के पेड़ पर 15 वर्षीय किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। गुंदारा गांव निवासी सुनील राजपूत की बेटी सोनाली मंगलवार देर रात शौच के लिए घर से निकली थी। बुधवार दोपहर तक वह घर नहीं लौटी, जिसके बाद परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। दोपहर में इंदरगढ़ पुलिस को सूचना दी गई और गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन शुरू की गई। बुधवार शाम को गांव के बाहर खेतों की ओर खड़े बरगद के पेड़ पर राहगीरों ने एक किशोरी का शव लटका देखा। सूचना मिलने पर परिजनों ने शव की पहचान सोनाली के रूप में की। परिजनों ने आरोप लगाया कि सोनाली की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया गया है। उन्होंने मौके पर हंगामा किया और पुलिस को शव उतारने से रोक दिया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी तिर्वा मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। थानाध्यक्ष नीलम सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। थानाध्यक्ष नीलम सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। परिजनों में इस घटना से कोहराम मचा हुआ है।
https://ift.tt/4o1Rza2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply