उन्नाव में पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार तड़के से ही गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। जिले के बांगरमऊ, गंगाघाट, शुक्लागंज, बीघापुर और अजगैन सहित विभिन्न घाटों पर हजारों लोगों ने पवित्र गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। सुबह चार बजे से ही महिलाओं, पुरुषों और बुजुर्गों की लंबी कतारें घाटों की ओर बढ़ने लगी थीं। गंगा तट पर मंत्रोच्चारण, आरती और धार्मिक अनुष्ठानों की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए थे। घाटों पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। नगर पालिका ने घाटों की सफाई पहले से ही सुनिश्चित कर दी थी। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए नगर पंचायत ने अस्थायी सुविधाओं और पीने के पानी की व्यवस्था भी की थी। देखें, 3 तस्वीरें… राहत टीमों ने नावों के जरिए नदी की सतह पर निगरानी रखी और स्नान करने वालों को गहरे पानी में न जाने की सलाह दी। जिला प्रशासन के अनुसार, पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर सभी घाटों पर 50 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे। स्वास्थ्य विभाग ने प्राथमिक उपचार शिविर लगाए, जहां हल्की चोट या चक्कर आने जैसी समस्याओं वाले श्रद्धालुओं को तुरंत उपचार उपलब्ध कराया गया। जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें भी एहतियातन मौजूद रहीं। श्रद्धालुओं का मानना है कि पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और पापों का नाश होता है। बड़ी संख्या में महिलाओं ने घाट पर दीपदान कर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। घाटों के आसपास मेले जैसा माहौल देखने को मिला, जहां पूजा सामग्री, प्रसाद, खिलौने और खाने-पीने की दुकानों पर रौनक दिखाई दी।
https://ift.tt/T1oRrm4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply