एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने बुधवार देर रात भारी पुलिस बल के साथ शहर की सड़कों पर पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सघन चेकिंग अभियान चलाया। एसएसपी ने दुकानदारों और सर्राफा व्यापारियों से बातचीत कर शहरवासियों को सुरक्षा का एहसास दिलाया। पैदल मार्च के दौरान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्यामनारायण सिंह ने तिराहों और चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। संदिग्ध लोगों की जामातलाशी भी ली गई। एसएसपी श्यामनारायण सिंह के साथ क्षेत्राधिकारी राजेश सिंह भी मौजूद रहे। देखें, 3 तस्वीरें… चेकिंग अभियान के तहत भीड़भाड़ वाले मुख्य बाजारों, सार्वजनिक स्थानों और प्रमुख मार्गों का जायजा लिया गया। इनमें जीटी रोड, ठंडी सड़क, नन्हूमल चौराहा, मेहता पार्क, सुभाष मार्केट, हाथी गेट और शिकोहाबाद रोड जैसे क्षेत्र शामिल थे। क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय के आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था परखी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्कता बढ़ाने, संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने और रात्रिकालीन गश्त को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील भी की। इस अभियान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्यामनारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी राजेश सिंह, कोतवाली नगर प्रभारी प्रेमपाल सिंह और कोतवाली देहात थाना प्रभारी विनोद कुमार सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
https://ift.tt/WxThpIf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply