बीजेपी ने दावा किया कि लखनऊ में उनके कार्यकर्ताओं ने 50 हजार बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं को चिह्नित किया है। शहर में वार्ड लेवल पर टीमें बना दी गई हैं। इन टीमों ने किरायेदारों और झुग्गी में रहने वालों की जांच शुरू कर दी है। पार्टी के महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा है कि मतदाता सूची में किसी भी अपात्र व्यक्ति का नाम जुड़ने नहीं दिया जाएगा। द्विवेदी ने मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान (SIR) के दौरान शहर में अवैध प्रवासियों की पहचान और निगरानी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी हाल में बांग्लादेशी, रोहिंग्या समेत किसी भी अवैध घुसपैठिए का नाम मतदाता सूची में न जुड़ने दिया जाए। इनकी पहचान कर प्रशासन को सूचित करें। वार्ड स्तर पर टीमें झुग्गियों में जांच कर रहीं हर वार्ड में विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो झुग्गी-झोपड़ियों और किराए पर रहने वालों की बस्ती में लगातार सर्वे कर रही हैं। टीमें बाहरी राज्यों या देशों से आकर बिना दस्तावेज रह रहे लोगों की पहचान कर प्रशासन को सूचित कर रही हैं। लखनऊवाले अवैध प्रवासियों को न दें सहयोग भाजपा ने स्थानीय लोगों को भी चेतावनी दी है कि अवैध रूप से रहने वालों को पनाह देना या दस्तावेज तैयार कराने में मदद करना अपराध है। ऐसे मामलों में पार्टी कार्यकर्ता प्रशासन को रिपोर्ट कर रहे हैं, ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके। आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड सहित सभी पहचान पत्रों की गहन जांच जरूरी है। अवैध घुसपैठियों से उनके स्थानीय पते, रोजगार और लखनऊ आने के कारणों की पूछताछ भी की जाए। उन्होंने बताया कि वेरिफिकेशन के लिए संबंधित अधिकारियों को लिखित पत्र भेजे जाएंगे और कार्रवाई की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी।
https://ift.tt/3YhxdAs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply