शाहजहांपुर में बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क पर पड़े घायल बुजुर्ग को देखकर समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता लखन प्रताप सिंह ने तत्काल अपनी कार रोकी और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। यह घटना थाना कांट क्षेत्र के दिलावरपुर भट्टे के पास हुई। टक्कर लगने के बाद बुजुर्ग सड़क किनारे गिर गए और उठने में असमर्थ थे। इलाका सुनसान होने के कारण उन्हें कोई मदद नहीं मिल पा रही थी। सपा नेता लखन प्रताप सिंह मदनापुर में एक शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी उनकी नजर घायल बुजुर्ग पर पड़ी। उन्होंने तुरंत अपनी कार रोकी और बुजुर्ग की मदद के लिए आगे आए। बुजुर्ग के हाथ में गंभीर चोटें आई थीं और खून बह रहा था। सपा नेता ने आसपास के लोगों को इकट्ठा कर घायल की पहचान कराई। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की पहचान मीरपुर निवासी लखपत राम के रूप में हुई है। लखन प्रताप सिंह ने बिना देर किए घायल लखपत राम को अपनी कार में बैठाया और कांट स्थित अस्पताल ले गए। वहां उन्होंने डॉक्टरों की मौजूदगी में बुजुर्ग का इलाज सुनिश्चित कराया, जिससे उनकी जान बच गई। सपा नेता के इस सराहनीय कार्य की सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं।
https://ift.tt/bBCdMVE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply