वृंदावन के कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय 5 दिसंबर को जयपुर में शादी करेंगे। इससे पहले वृंदावन के रमणरेती में स्थित उनके आवास पर हल्दी-संगीत और विवाह की रस्में निभाई गईं। बुधवार को दूल्हा बने इंद्रेश महाराज की घुड़चढ़ी हुई। वे बारात लेकर जयपुर रवाना हुए। इंद्रेश महाराज ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी। सिर पर पगड़ी और हाथों में चांदी की छड़ी ले रखी थी। घोड़ी पर उनके साथ उनकी भतीजी बैठी थी। बारात में हाथी-घोड़े शामिल रहे। इंद्रेश महाराज की शादी जयपुर के होटल ताज आमेर में होगी। वे देशभर के साधु-संतों की मौजूदगी में हरियाणा की शिप्रा के साथ सात फेरे लेंगे। 5 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक फेरे होंगे। होटल ताज आमेर में दिनभर चलने वाले कार्यक्रम में देश-विदेश से प्रमुख मेहमान जयपुर पहुंचेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज, कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, बॉलीवुड सिंगर बी प्राक समेत कई प्रसिद्ध लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। इंद्रेश उपाध्याय सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। कथावाचक की घुड़चढ़ी की तस्वीरें… जयपुर के प्रमुख संत-महंत भी होंगे शामिल
विवाह संस्कार में जयपुर के प्रमुख संत-महंतों की मौजूदगी भी रहेगी। इनमें गोविंददेवजी मंदिर के महंत अंजन गोस्वामी, श्री सरस निकुंज के बड़े भैया जी सहित कई प्रमुख चेहरे शामिल हैं। शादी वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार होगी। शादी के कार्ड में भेजा वृंदावन से प्रसाद
इंद्रेश और शिप्रा के विवाह के लिए एक विशेष आमंत्रण पत्र तैयार कराया गया है। इसके साथ वृंदावनधाम के विभिन्न प्रसिद्ध मंदिरों का प्रसाद भी भेजा गया है। इसमें राधारमणजी से मिश्री-इलायची, तुलसी सहित अन्य मंदिरों से लड्डू भेजे गए हैं। जयपुर को छोटा वृंदावन कहते हैं इंद्रेश उपाध्याय
इंद्रेश उपाध्याय अपनी भागवत कथा के दौरान कई बार जयपुर से खास लगाव का जिक्र करते हैं। वे जयपुर को छोटा वृंदावन कहते हैं। जयपुर के आराध्य गोविंददेवजी के भी वे परम भक्त हैं। जयपुर में वृंदावन से लाए गए श्रीकृष्ण के चार विग्रह गोविंददेवजी, गोपीनाथ जी, राधा दामोदरजी और राधा विनोदी लाल जी स्थापित हैं। इसी वजह से इंद्रेश उपाध्याय जयपुर को छोटा वृंदावन कहते हैं। होटल ताज आमेर के फोटो… ——————-
ये खबर भी पढ़ें…
संत प्रेमानंद की शरण में पहुंचे पलाश मुछाल; स्मृति मंधाना से शादी पोस्टपोन होने के बाद प्रवचन सुनते नजर आए, राधा-राधा नाम जप किया इंटरनेशनल क्रिकेटर स्मृति मंधाना से शादी पोस्टपोन होने के बाद म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने मास्क लगाकर उनके दर्शन किए। गले में जपने वाली माला पहनकर साधना में बैठे दिखे। पढ़िए पूरी खबर
https://ift.tt/liaA029
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply