DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

UP और पूर्वोत्तर रेलवे के बीच होगा महा मुकाबला:कबड्डी के सेमीफाइनल मुकाबले में आंध्र प्रदेश और हरियाणा को हरा कर फाइनल में बनाई जगह

गोरखपुर के रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के तीसरे दिन का मुकाबला भी शानदार रहा। जिसमें चार क्वार्टर और दो सेमीफाइनल मैच खेला गया। फाइनल में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। इतना ही दर्शकों को भी इसका बेसब्री से इंतजार था। उन्होंने अपने तालियों और प्रोत्साहन से खिलाड़ियों में उत्साह और जोश भरा। रोमांचक सेमीफाइनल में कड़े मुकाबले के बाद उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर रेलवे ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है। 4 दिसंबर को इन दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला होगा, जहां चैंपियन बनने के लिए दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत लगाएगी। अंतर्राष्ट्रीय पहलवान ने खिलाड़ियों से मिलाई हाथ प्रतियोगिता के तीसरे दिन कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। मुख्य अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय पहलवान व जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह और जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष अरुणेश शाही उपस्थित थे। इस दौरान क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी गोरखपुर ने मुख्य अतिथियों का स्वागत बैंच लगाकर और बुके देकर किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू करवाया। क्वार्टर फाइनल में इन टीमों में हुई भिड़ंत
सबसे पहले इस प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। जिसमें उत्तर प्रदेश ने जे डी एकेडमी को 40-32 से हराया। जबकि आंध्र प्रदेश ने इंडियन आर्मी को 30-26 से पराजित किया। वहीं हरियाणा ने मध्य प्रदेश को 35-11 के बड़े अंतर से मात दी। जबकि पूर्वोत्तर रेलवे ने कर्नाटक को 43-28 से हराया। इसके बाद सेमीफाइनल का महामुकाबला शुरू हुआ। सेमीफाइनल में यूपी और पूर्वोत्तर रेलवे का दबदबा पहले सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को एकतरफा मुकाबले में 36-11 अंकों के भारी अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। उत्तर प्रदेश के लिए रोहित तोमर और अर्जुन देशवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में पूर्वोत्तर रेलवे ने कांटे की टक्कर में हरियाणा को 47-38 अंकों से हरा कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से सुनील मलिक और परवेश का प्रदर्शन शानदार रहा। इस अवसर पर राजेश सिंह महासचिव उ0प्र0 कबड्डी संघ, आजाद सिंह उप क्रीड़ाधिकारी, विजय लक्ष्मी सिंह सहायक प्रशिक्षिका सहित कई व्यक्ति उपस्थित थे। निर्णायक की भूमिका में सुरेंद्र सिंह, सत्येन्द्र कुमार, मो0 अकरम समेत 20 से अधिक अनुभवी अधिकारियों ने योगदान दिया। आज होगा फाइनल मुकाबला, सीएम होंगे शामिल
प्रतियोगिता का फाइनल मैच 4 दिसंबर को दोपहर 02 बजे से खेला जाएगा। उसके बाद पुरस्कार वितरण और समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विराजमान रहेंगे। वे विजेता और उप विजेता टीमों को अपने कर कमलों से पुरस्कृत करेंगे और खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।


https://ift.tt/KnZ4mGj

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *