सिटी रिपोर्टर| नवादा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), नवादा में बुधवार को विश्व दिव्यांगता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। शिक्षा विभाग, नवादा द्वारा आयोजित इस समारोह में जिले के सभी प्रखंडों से आए विजेता बच्चों ने चित्रांकन, ब्रेल लेखन–वाचन, जलेबी दौड़, सैक रेस, पेंटिंग और गायन जैसी विभिन्न गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शंभू शरण पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया। मंच पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग से रितेश कुमार, स्वास्थ्य विभाग से डॉ राजकिशोर, जिला शिक्षा पदाधिकारी दीपक कुमार, डीपीओ स्थापना शिव कुमार शर्मा, डीपीओ मध्याह्न भोजन रिशुराज तथा डीपीओ वर्षा ए. उपस्थित रहीं। संबोधन के दौरान जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने सभी दिव्यांग बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी प्रतिभा समाज के लिए प्रेरणा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग सदैव दिव्यांग बच्चों के प्रोत्साहन के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी क्षमता को पहचानने तथा सशक्त करने के लिए ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण हैं। कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की दिव्यांग बच्चियों द्वारा स्वागत-गान प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। अंत में विजेता बच्चों को प्रमाणपत्र, जैकेट, स्टॉल और पेंसिल बॉक्स आदि पुरस्कार डीपीओ वर्षा ए. द्वारा प्रदान किए गए।
https://ift.tt/am8c5J3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply