भास्कर न्यूज| शिवहर नगर परिषद शिवहर के सभापति राजन नन्दन सिंह ने नगर परिषद के शहरी आवास योजना के लाभुकों से अपील किया है कि शहरी आवास योजना के तहत आखिरी भुगतान के लिए छत नहीं ढाल रहे हैं, वैसे व्यक्ति शीघ्र छत डालने की प्रक्रिया पूरी कर अपना अंतिम भुगतान प्राप्त करें। सभापति ने बताया है कि आने वाला आवास हैंपर हो रहा है, इसलिए कार्य को प्रारंभ कर दे। नए लाभार्थी जिनका लाभ मिलना है, वह भी अपना कार्य को प्रारंभ कर दे। तभी भुगतान मिलना संभव है। सभापति ने बताया है कि फर्स्ट फेज का 171 लाभुक जो पूरा का पूरा प्रथम किस्त ले चुके हैं, उसमें से अभी भी 80 लाभुक कार्य नहीं कर रहे हैं। ऐसे में किस्त मिलना संभव नहीं है। सभापति ने बताया है कि विभाग के द्वारा जो मंजूरी मिलना था, मिल चुका है। निर्देश भी आ गया है कि शीघ्र ही काम करने वाले लाभार्थियों को ही भुगतान किया जाएगा। सभापति ने खुलासा किया है कि सुभाष पासवान, संजू देवी, लालबाबू पासवान, सुशील राम, इंद्रजीत कुमार, चुन्नू राम, राकेश तिवारी, संतोष कुमार, सोहन कुमार तिवारी सहित अन्य लोगों ने भुगतान लेने के बावजूद भी शहरी आवास योजना का कार्य पूरा नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उनके भुगतान पर ग्रहण लग सकता है। गौरतलब हो कि नगर आवास योजना, जिसे प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है। जिसका उद्देश्य शहरी गरीबों और जरूरतमंदों को पक्का घर उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत झुग्गी-झोपड़ी निवासियों और आर्थिक रूप से कमजोर, निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग के परिवारों को आवास की कमी को पूरा करने के लिए सहायता दी जाती है। योजना में शौचालय, पानी, बिजली और रसोई जैसी बुनियादी सुविधाओं वाले घर बनाने पर जोर दिया जाता है। साल 2022 तक सभी पात्र शहरी परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराना था। योजना को अब 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दिया गया है।
https://ift.tt/kNMOYLu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply