पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के बाद चल रही ठंडी हवाओं से मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ गई है। राजस्थान में आज से कड़ाके की ठंड पड़ेगी। अगले 3 दिन झुंझुनूं, चूरू, सीकर जिलों में कोल्ड-वेव का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, सीकर में हल्की बारिश के बाद मंगलवार रात को तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया। मध्यप्रदेश में 6-7 दिसंबर से इंदौर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और सागर में सबसे ज्यादा सर्दी रहेगी। भोपाल और इंदौर में पारा 9 डिग्री से नीचे रहा। उधर हिमाचल प्रदेश के छह जिले कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना और सोलन में घना कोहरा छाया। इससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मंडी में ब्यास नदी किनारे कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर रह गई। हिमाचल में सर्दी बढ़ गई है। राज्य के 24 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। लाहौल स्पीति के ताबो में बीती रात इस सीजन की सबसे ठंडी रिकॉर्ड की गई। यहां का तापमान माइनस 8 डिग्री रहा। राज्यों में मौसम की 2 तस्वीरें…
https://ift.tt/0BJzoGu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply