सिटी रिपोर्टर| बोधगया स्वच्छता पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बोधगया की ओर से बुधवार को ग्राम दुबहल स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर परिसर में पौधारोपण सह स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व कमांडेंट मधुकर अमिताभ ने किया। जिसमें अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व कर्मियों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और बताया गया कि स्वच्छता प्रत्येक नागरिक का मौलिक एवं नैतिक कर्तव्य है। लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए इसके उपयोग से बचने की अपील की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों तक स्वच्छता बनाए रखना, कचरा प्रबंधन की प्रभावी व्यवस्था करना और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान को सफल बनाना है।
https://ift.tt/MrUew2x
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply