एजुकेशन रिपोर्टर| बोधगया बिहार राज्य सम्बद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ मगध विश्वविद्यालय बोधगया की बैठक प्रो लालसा कुमारी कार्यकारणी अध्यक्ष सह महासचिव मगध विश्वविद्यालय कमेटी की अध्यक्षता में गांधी मैदान गया मंडप में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्नातक स्तरीय कॉपी मूल्यांकन का पूरा पारिश्रमिक, टीए, होल्टेज सहित अन्य भुगतान कराने के लिए संघर्ष तेज किया जाएगा । कॉपी मूल्यांकन को लेकर परीक्षकों का विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षक कोड बनाने की मांग की, स्नातक में डेढ़ करोड़ और इंटर में पचास लाख का बंधेज समाप्त कर शेष बकाया राशि का भुगतान कर वेतनमान देने की मांग की। महासंघ विश्वविद्यालय पदाधिकारी को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि बनाए जाने का विरोध किया एवं कुलानुशासक को हटाने की मांग की। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ कुमार राकेश कानन ने बताया कि तीन सेमेस्टर स्नातक स्तरीय कॉपी मूल्यांकन का पारिश्रमिक भुगतान मात्र 65 % ही किया गया है जो अव्यवहारिक ही नहीं अन्यायपूर्ण भी है। महासंघ अपनी उपरोक्त मांगों को लेकर 9 दिसंबर 2025 को मगध विश्वविद्यालय प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। बैठक को प्रदेश सचिव बाके बिहारी शर्मा, प्रो संजय कुमार पांडे, प्रो राधेश्याम शर्मा, डॉ नरेंद्र सिंह, डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ सुनील कुमार सिंह, प्रो मिथिलेश शर्मा, प्रो सरिता कुमारी, प्रो नसीम खातून, प्रो पुष्पा कुमारी, डॉ लालमती कुमारी, प्रो सुनील पुंज, डॉ पवन प्रकाश यादव, प्रो राजेश कुमार, प्रो विश्वजीत कुमार आदि नेताओं ने संबोधित किया।
https://ift.tt/am8c5J3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply