अलीगढ़ में कट्टीघर ले जाए जा रहे पशुओं से भरे ट्रक से अवैध वसूली करने के मामले में एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। रोरावर थाने में तैनात सिपाहियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई। एसएसपी के आदेश पर रोरावर थाने में अवैध वसूली कर रहे दोनों सिपाहियों संजय कुमार और मनोज कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कट्टीघर जाने वाले रास्ते पर खड़े थे सिपाही वायरल वीडियो बुधवार सुबह का बताया जा रहा है। फुटेज में दोनों सिपाही हाईवे के सहारे कट्टीघर जाने वाले रास्ते पर खड़े दिखाई देते हैं। इसी दौरान कट्टी के लिए पशु ले जा रहा ट्रक आता दिखा। सिपाहियों ने ट्रक को रोका और चालक से रुपए ले लिए। यह वीडियो किसी बाइक सवार ने मोबाइल से बना लिया। इसके बाद दोनों सिपाही महीने दारी की भी बात करते नजर आ रहे हैं। सीओ की जांच में सही निकला वसूली का मामला वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने सीओ स्तर से जांच कराई। जांच के दौरान दोनों सिपाहियों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वे एक युवक द्वारा हंगामा किए जाने की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। लेकिन रुपए लेने के सवाल पर दोनों कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे सके। उनकी बातचीत और वीडियो में कैद घटनाक्रम में मेल न मिलने पर सीओ ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से अनुशासनहीनता और अवैध वसूली की आशंका जताई। अवैध वसूली पर होगी कार्रवाई सीओ की रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके साथ ही थाना प्रभारी रोरावर को दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आगे कानूनी कार्रवाई की जा सके। एसएसपी का कहना है कि किसी भी प्रकार की अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई और कड़ी होगी।
https://ift.tt/o8sKjez
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply