भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान शहर में अवैध प्रवासियों की पहचान और निगरानी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी हाल में बांग्लादेशी, रोहिंग्या समेत किसी भी अवैध घुसपैठिए का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ने दिया जाएगा। वार्ड स्तर पर बनी विशेष टीमें, झुग्गियों में लगातार जांच द्विवेदी ने बताया कि हर वार्ड में विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो झुग्गी-झोपड़ियों और किराए पर रहने वालों की बस्ती में लगातार सर्वे कर रही हैं। टीमें बाहरी राज्यों या देशों से आकर बिना दस्तावेज रह रहे लोगों की पहचान कर प्रशासन को सूचित कर रही हैं। 50 हजार से अधिक अवैध प्रवासी चिह्नित, अभियान जारी भाजपा कार्यकर्ताओं से मिली जानकारी के आधार पर आनंद द्विवेदी ने दावा किया कि अब तक लखनऊ में 50,000 से ज्यादा बांग्लादेशी और रोहिंग्या मूल के अवैध प्रवासियों को चिह्नित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि शेष की भी पहचान तेजी से की जा रही है ताकि मतदाता सूची में किसी भी अपात्र व्यक्ति का नाम न जुड़ पाए। स्थानीय लोगों को चेतावनी: अवैध प्रवासियों को न दें सहयोग भाजपा ने स्थानीय लोगों को भी चेतावनी दी है कि अवैध रूप से रहने वालों को पनाह देना या दस्तावेज़ तैयार कराने में मदद करना अपराध है। ऐसे मामलों में पार्टी कार्यकर्ता प्रशासन को रिपोर्ट कर रहे हैं, ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके। दस्तावेजों की सख्त जांच और वेरीफिकेशन की मांग द्विवेदी ने कहा कि आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड सहित सभी पहचान पत्रों की गहन जांच जरूरी है। अवैध घुसपैठियों से उनके स्थानीय पते, रोजगार और लखनऊ आने के कारणों की पूछताछ भी की जाए। उन्होंने बताया कि वेरीफिकेशन के लिए संबंधित अधिकारियों को लिखित पत्र भेजे जाएंगे और कार्रवाई की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी।
https://ift.tt/3YhxdAs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply