पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल 18 दिसंबर को अनुकंपा अदालत आयोजित करने जा रहा है। यह अदालत हजरतगंज स्थित डीआरएम कार्यालय के सभागार में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। रेलवे प्रशासन द्वारा यह विशेष व्यवस्था इसलिए की जाती है ताकि मृतक, चिकित्सकीय रूप से अक्षम या लापता रेलकर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति संबंधी मामलों में जल्द और पारदर्शी समाधान मिल सके। अदालत में उन सभी लंबित प्रतिवेदनों की समीक्षा की जाएगी, जो आश्रितों ने नियुक्ति के लिए जमा किए हैं या करना चाहते हैं। किन-किन आश्रितों के मामले सुने जाएंगे रेलवे जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अनुकंपा अदालत का दायरा तीन श्रेणियों पर आधारित है—मृत रेल कर्मचारी के आश्रित, मेडिकली अनफिट घोषित कर्मचारियों के आश्रित और वर्षों से लापता कर्मचारियों के परिजन। इन श्रेणियों के इलीजिबिल अभ्यर्थी अपने-अपने मामलों को अदालत में प्रस्तुत कर सकते हैं। रेलवे इस अदालत के माध्यम से ऐसे मामलों में देरी को कम करना चाहता है, जो सामान्य प्रक्रिया में महीनों तक लंबित रहते हैं। कौन-कौन से दस्तावेज होंगे आवश्यक अदालत में प्रतिवेदन देने वाले अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेज निर्धारित प्रारूप में जमा करने होंगे। इसमें कर्मचारी का पूरा विवरण, अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की जानकारी, मृत्यु प्रमाणपत्र, चिकित्सकीय अक्षमता प्रमाणपत्र या लापता कर्मचारी का प्रमाणपत्र शामिल हैं। रेलवे ने निर्देश दिया है कि सभी दस्तावेजों की दो प्रतियों के साथ आवेदन जमा किया जाए, ताकि जांच प्रक्रिया में किसी प्रकार का विलंब न हो। 10 दिसंबर तक जमा होंगे आवेदन रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अनुकंपा अदालत में शामिल किए जाने वाले सभी आवेदन 10 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से जमा किए जाएं। इस तिथि के बाद प्राप्त होने वाले प्रतिवेदन 18 दिसंबर की अदालत में सम्मिलित नहीं किए जाएंगे। प्रशासन का उद्देश्य यह है कि अदालत के दिन केवल उन्हीं मामलों पर कार्रवाई हो, जिनकी जांच और दस्तावेजी प्रक्रिया पहले से पूरी हो चुकी है। कहां जमा करना है प्रतिवेदन सभी आवेदन और दस्तावेज दो प्रतियों में तैयार कर इंजीआरएस केंद्र, एकल परिवाद निवारण प्रणाली कक्ष, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, पूर्वोत्तर रेलवे, 10 अशोक मार्ग, हजरतगंज, लखनऊ–226001 के पते पर भेजे या जमा किए जा सकते हैं। यही केंद्र सभी प्रतिवेदनों को प्राप्त कर उन्हें अदालत के लिए संकलित करेगा। ऑनलाइन भी मिलेगी आवेदन की स्थिति पारदर्शिता बढ़ाने और अभ्यर्थियों को सुविधा देने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने प्रतिवेदन की स्थिति ऑनलाइन उपलब्ध कराई है। आवेदक अपने आवेदन की प्रगति और सूची रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर लॉग इन कर देख सकते हैं। इससे कई आश्रितों को बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने से राहत मिलेगी।
https://ift.tt/AX9Ky15
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply