जालौन में बुधवार रात उरई कोतवाली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की हिस्ट्रीशीटर अपराधियों से मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ करमेर रोड स्थित ओवरब्रिज के नीचे हुई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में कुख्यात अपराधी सत्येंद्र उर्फ सत्तू (निवासी बम्होरी कला) और गोलू राजपूत (निवासी जोरा खेड़ा) के पैर में गोली लगी। दोनों को हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, 30 नवंबर को उरई कोतवाली क्षेत्र के तुफैलपुरवा में मामूली विवाद के बाद सतेंद्र और गोलू ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर अंशुल और अनुज (दोनों निवासी उरई) पर फायरिंग की थी। इस हमले में अनुज के सीने में गोली लगी थी, जबकि अंशुल सुरक्षित बच गया था। इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष की शिकायत पर सतेंद्र, गोलू, विक्रम और गौरव के खिलाफ उरई कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था। सतेंद्र उर्फ सत्तू के खिलाफ आटा थाने में पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उरई कोतवाली पुलिस और एसओजी लगातार छापेमारी कर रही थी। बुधवार रात पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में क्षेत्र में घूम रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने करमेर रोड पर नाकाबंदी की। रात करीब 10 बजे पुलिस ने बाइक पर आ रहे सतेंद्र और गोलू को रोकने का प्रयास किया। लेकिन वे बाइक भगाकर भागने लगे। थोड़ी दूर आगे जाकर उनकी बाइक फिसल गई और दोनों जमीन पर गिर पड़े। पुलिस को अपनी ओर आता देख दोनों आरोपियों ने तमंचों से फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी और वे घायल होकर गिर पड़े। पुलिस ने तुरंत उन्हें काबू में किया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि जनपद में किसी भी अपराधी को पनपने नहीं दिया जाएगा। कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।करमेर रोड पर हुई इस मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में दहशत और चर्चा का माहौल बना हुआ है। पुलिस दोनों अपराधियों के अन्य साथियों की तलाश में दबिश दे रही है।
https://ift.tt/Uq4YFl9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply