बरेली के सिरौली कस्बे में बुधवार शाम बड़ा विवाद हो गया। बाइक पर ‘आई लव महादेव’ स्टीकर लगवाने गए युवक पर समुदाय विशेष के दुकानदार ने चाकू से वार कर दिया। युवक की गर्दन पर वार होने से वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। मामले ने कस्बे में तनाव बढ़ा दिया है। स्टीकर लगाने पर विवाद सिरौली के मुरावटोला निवासी विपिन वाल्मीकि बुधवार शाम गुरवा मोड़ स्थित एक दुकान पर बाइक पर स्टीकर लगवाने गया था। उसने दुकानदार से ‘आई लव महादेव’ का स्टीकर लगाने को कहा। इसी बात पर विवाद शुरू हो गया। गाली-गलौज से शुरू हुआ मामला परिजनों के मुताबिक दुकानदार ने स्टीकर लगवाने की बात पर गालियां देनी शुरू कर दीं। विपिन ने विरोध किया तो दुकानदार और उग्र हो गया। आरोप है कि उसने जातिसूचक गालियां भी दी। गर्दन पर चाकू मारकर किया घायल विपिन के विरोध करने पर दुकानदार ने अचानक चाकू उठा लिया और उसकी गर्दन पर वार कर दिया। इससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो आरोपी भागने लगा, लेकिन भीड़ ने उसे घेर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को भेजा अस्पताल सूचना मिलते ही सिरौली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को पीएचसी भिजवाया। वहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक होने पर तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपी को हिरासत में ले लिया है। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पहुंचे थाने घटना की जानकारी लगते ही हिंदू रक्षा दल के जिलाध्यक्ष आशीष कठेरिया कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंच गए। उन्होंने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की। संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि धार्मिक भावनाओं का अपमान किया गया है और पुलिस तुरंत कड़ी कार्रवाई करे। सीओ मीरगंज ने समझाकर शांत कराया माहौल विवाद की सूचना पर सीओ मीरगंज अजय कुमार भी थाने पहुंचे। उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों और परिजनों से बात की। कार्रवाई का भरोसा देकर माहौल शांत कराया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर लेकर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी हिरासत में, आगे की जांच जारी पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/Nwsefg6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply