शामली में नाबालिग लड़की के अपहरण, जबरन धर्म परिवर्तन और दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। घटना के 10 महीने बीत जाने के बाद भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से पीड़ित परिवार ने आत्महत्या की चेतावनी दी है। पुलिस ने अब मामले की जांच तेज करने के निर्देश जारी किए हैं। यह घटना कैराना कोतवाली क्षेत्र की है। आरोप है कि जनवरी माह में कैराना निवासी एक नाबालिग लड़की अपने रिश्तेदार के यहां दिल्ली जा रही थी। इसी दौरान बागपत रेलवे स्टेशन पर नेहा और अनुज कसाना ने उसका अपहरण कर लिया। परिजनों के अनुसार, अपहरण के बाद नाबालिग को बंधक बनाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया। फिर एक युवक से शादी करवाई गई। जबकि पीड़िता नाबालिग थी। इसके बाद युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। परिवार का यह भी आरोप है कि एक दूसरे युवक ने भी नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की। पीड़ित परिवार बीते 9–10 महीनों में लगभग 9 से 10 बार पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा चुका है। लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। परिजनों का कहना है कि थाने में केवल यही कहा जाता है कि “प्रक्रिया चल रही है,” लेकिन वास्तविक कार्रवाई का अभाव है। हाल ही में पीड़ित परिवार एसपी कार्यालय पहुंचा और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला तो पूरा परिवार आत्महत्या कर लेगा। पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ कैराना को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं।
https://ift.tt/3mWVSFb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply