DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

नकली कफ सिरप के किंगपिन के घर पहुंची ED:मकान के गेट पर नोटिस चस्पा; लिखा- 8 दिसंबर को पेश हो, पिता कोलकाता से अरेस्ट

यूपी में कफ सिरप के अवैध कारोबार की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तेज कर दी है। बुधवार को तीन सदस्यीय टीम वाराणसी ने शुभम जायसवाल के दो घरों पर छापेमारी की। ED टीम सबसे पहले शुभम के प्रहलाद घाट स्थित घर पर पहुंची। यहां कोई नहीं था। ED टीम ने घर के बाहर नोटिस चस्पा किया। इसके बाद टीम सिगरा स्थित आवास पर पहुंची, वहां शुभम जायसवाल की मां मिली। टीम को देखते हुए वह रोने लगीं। उन्होंने हाथ जोड़ लिए। इसके बाद ED की टीम ने उनको नोटिस की कॉपी रिसीव करवाई। शुभम दुबई फरार हो चुका है। पिता भोला प्रसाद जायसवाल को सोनभद्र पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है। वह थाइलैंड भागने की तैयारी में था। शुभम के मुख्य साथी अमित सिंह टाटा, STF से बर्खास्त कॉन्स्टेबल आलोक सिंह को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। 2 फोटो देखिए… माता-पिता के साथ कई रिश्तेदार भी रडार पर
वाराणसी में ED टीम लखनऊ जोन के सहायक निदेशक प्रवीण कुमार की अगुआई में पहुंची थी। आरोपी शुभम जायसवाल की मां ने अफसरों को घर में बिठाया। इस दौरान प्रवर्तन दल की टीम ने कागजी कार्यवाही करते हुए उनकी मां और मौके पर मौजूद शुभम की बहन को नोटिस की कॉपी रिसीव करवाई। उस वक्त शुभम के घर में 3-4 लोग थे। ED शुभम जायसवाल, उसके माता-पिता समेत रिश्तेदारों की संपत्ति का ब्योरा खंगाल रही है। 8 दिसंबर को लखनऊ दफ्तर किया तलब
सहायक निदेशक प्रवीण कुमार ने शुभम जायसवाल को समन जारी किया। शुभम को 8 दिसंबर को दस्तावेजों के साथ ईडी लखनऊ दफ्तर तलब किया गया है। पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, समस्त चल- अचल संपत्ति की जानकारी, सारी कंपनियों- फर्मों की जानकारी मांगी गई है। ऐसी कंपनियां, जिसमें शुभम जायसवाल डायरेक्टर, प्रोपराइटर, पार्टनर, शेयर होल्डर, प्रमोटर हैं, उसकी जानकारी भी तलब की गई है। 2015-16 से लेकर अब तक के इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी भी मांगी गई है। शुभम के सभी बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। इन जिलों में शुभम के खिलाफ केस
सोनभद्र, जौनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, चंदौली समेत अन्य जनपदों में भी शुभम जायसवाल के खिलाफ केस दर्ज हैं। पिता भोला प्रसाद को सोनभद्र पुलिस ने कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। ट्रांजिट रिमांड पर लेकर एसआईटी भोला से पूछताछ करेगी। भोला भी दुबई भागने के फिराक में एयरपोर्ट पर पहुंचा था। गिरफ्तारी के दौरान भोला ने पुलिस को बताया कि शुभम दुबई में है। SP चंदौली अभिषेक वर्मा ने बताया- भोला प्रसाद जायसवाल निवासी आदमपुर, वाराणसी को उस समय पकड़ा गया, जब वह विदेश भागने की फिराक में था। उसे सोनभद्र लाया गया। जांच में पता चला है कि भोला प्रसाद जायसवाल मेसर्स शैली ट्रेडर्स, रांची (झारखंड) के माध्यम से कफ सिरप की नकली बिलिंग कर बड़े पैमाने पर अवैध सप्लाई कर रहा था। एसआईटी जांच में भदोही, चंदौली, वाराणसी और सोनभद्र में लगभग 25 करोड़ रुपए के फर्जी लेन-देन का खुलासा हुआ है। इनमें से अधिकांश फर्में फर्जी पाई गईं और संलिप्त खातों को फ्रीज कर दिया गया है। अब जानिए शुभम जायसवाल पर क्या हैं आरोप?
अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना शुभम जायसवाल और उसके पिता भोला जायसवाल सहित काशी के 28 दवा कारोबारियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोप है कि 100 करोड़ की 89 लाख शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप खरीदी और बेची गई। काशी के ही 93 मेडिकल स्टोर के नाम पर 84 लाख शीशी प्रतिबंधित कप सिरप खरीदी-बेची गई है। जिस मेडिकल स्टोर के नाम पर कारोबार दिखाया गया, उनमें से ज्यादातर मौके पर नहीं मिले। उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने कोडीन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप और नारकोटिक्स (एनआरएक्स) की श्रेणी में शामिल औषधियों के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। काशी से बंगाल और बांग्लादेश तक फैले इस अवैध कारोबार के नेटवर्क के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। नौ बंद फर्मों को बेची गई कफ सिरप
जांच में सामने आया कि नौ बंद फर्मों को कफ सिरप बेचा गया। इनमें मेसर्स सृष्टि फार्मा, जीटी इंटरप्राइजेज, शिवम फार्मा, हर्ष फार्मा, डीएसए फार्मा, महाकाल मेडिकल स्टोर, निशांत फार्मा, वीपीएम. मेडिकल एजेंसी और श्री बालाजी मेडिकल के नाम शामिल हैं। आयुक्त के मुताबिक, सिर्फ कोडीन युक्त सिरप की खरीद-बिक्री के लिए ही फर्जी फर्में बनाई गईं। डीएसए फार्मा और महाकाल मेडिकल स्टोर को एक ही स्थान पर दिखा गया जो निरीक्षण में बंद मिले। डीएसए फार्मा के प्रोपराइटर ने ही महाकाल मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर को अनुभव प्रमाणपत्र दिया था। ऐसा कोडीन युक्त औषधियों के अवैध कारोबार के लिए किया गया। ——————— ये खबर भी पढ़ें… STF का फरार सिपाही लखनऊ में गिरफ्तार:कफ सिरप मामले में तलाश थी, बाहुबली धनंजय सिंह के साथ तस्वीरें; सरगना पार्टनर संग दुबई भागा STF का बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह आखिरकार लखनऊ से गिरफ्तार हो गया। STF ने मंगलवार को उसे पकड़ा। एक दिन पहले ही लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। आलोक कोडीन युक्त नशीले कफ सिरप मामले में फरार था। पूर्वांचल के बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह के साथ उसकी कई तस्वीरें हैं। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/Nau6BeA

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *