खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के जयप्रभा नगर में एक ग्रामीण चिकित्सक की दुकान में चोरी हो गई है। अज्ञात चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया, जिसमें नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया गया। पीड़ित ग्रामीण चिकित्सक मदन कुमार ने चौथम थाने में पहुंचकर पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत मिलने के बाद थाना प्रभारी अजीत कुमार ने एएसआई अभिमन्यु सिंह को मामले की जांच का निर्देश दिया। चौथम थाना पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अजीत कुमार ने पुष्टि की कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मदन कुमार के अनुसार, चोरों ने उनकी दुकान से नकदी सहित कई अन्य महत्वपूर्ण सामान चुरा लिए हैं। उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी है और अब आगे की पुलिस कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं। इस चोरी की घटना के बाद क्षेत्र के अन्य दुकानदारों में भय का माहौल है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
https://ift.tt/01nbR9D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply