बागपत के फौलादनगर गांव में खतौली चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र पर बुधवार को किसान अंग्रेजू की मौत हो गई। परिजनों ने तौल लिपिक राहुल पर धक्का देने का आरोप लगाया है। जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने लिपिक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। बेटे और प्रधान जाहुल ने बताया कि उनके पिता अंग्रेजू गन्ना तौलने गए थे। पहली पर्ची से 1.40 कुंतल गन्ना बचा था। जिसे जोड़ने को लेकर तौल लिपिक राहुल से उनकी बहस हो गई। जाहुल के अनुसार, बहस के दौरान लिपिक राहुल ने उनके पिता को धक्का दिया। जिससे वे जमीन पर गिर गए और उनकी मौत हो गई। जाहुल और उनके दो भाई जुनैद व नसीम भी उस समय वहीं मौजूद थे। ग्रामीणों ने मिल्स अधिकारियों को बुलाने की मांग की घटना के बाद मौके पर मौजूद किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया और तौल लिपिक के साथ मारपीट करने लगे। प्रधान जाहुल ने ग्रामीणों से लिपिक को छुड़वाया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दोघट सूर्यदीप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने मिल्स अधिकारियों को बुलाने की मांग की, लेकिन कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बेटे जाहुल ने तौल लिपिक राहुल पर छाती में धक्का मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने लिपिक को हिरासत में लिया थानाध्यक्ष सूर्यदीप सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। किसान के शव का पोस्टमॉर्टम हो चुका है। परिजन शव लेकर घर पहुंचे। गुरुवार को शव को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। पुलिस ने लिपिक राहुल को हिरासत में ले रखा है। वहीं लिपिक राहुल का कहना है कि पिता-पुत्र आपस में बहस कर रहे थे। उन्होंने उन्हें तौल केंद्र से अलग जाकर बात करने को कहा था। लिपिक के अनुसार, किसान को चक्कर आया और वे जमीन पर गिर गए। जिससे उनकी मौत हो गई। लिपिक ने खुद को निर्दोष बताया है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/7zucZ2V
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply