DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर में बच्चों के लिए ‘टीका उत्सव’ शुरू:स्वास्थ्य विभाग ने दी जिम्मेदारी, दिसंबर तक ड्यू लिस्ट शून्य करने का लक्ष्य

गोरखपुर में एक महीने की अवधि के लिए ‘टीका उत्सव’ की शुरुआत कर दी गई। अभियान का उद्देश्य नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को खोजकर उनका टीकाकरण करना और सभी विवरणों को यूविन सिस्टम पर दर्ज करना है। एडी हेल्थ डॉ. जयंत कुमार और CMO डॉ. राजेश झा ने बरगदवां स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप-केंद्र से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अधिकारियों ने यहां मॉडल VHSND सत्र का निरीक्षण करते हुए गतिविधियों में भी सहभागिता की। इसी दौरान CMO ने अपने कार्यालय से CHO का वर्चुअल अभिमुखीकरण किया और अभियान संचालन को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। किसी भी बच्चे को टीके से वंचित न रहने देने की तैयारी
एडी हेल्थ डॉ. जयंत कुमार ने स्वास्थ्यकर्मियों और अधिकारियों से कहा कि अभियान के दौरान लक्ष्य यह रखा जाए कि जिले में कोई भी बच्चा टीके से वंचित न रहे। उन्होंने समुदाय में टीकों के महत्व, नियमित टीकाकरण से रोकी जा सकने वाली 12 बीमारियों, और जागरूकता अभियान को प्रभावी बनाने पर जोर दिया। अभियान के दौरान उन्होंने गर्भवती की गोदभराई, बच्चों के अन्नप्राशन जैसे कार्यक्रम भी किए और स्वास्थ्यकर्मियों से विस्तृत संवाद किया। यूविन पर ड्यू लिस्ट को दिसंबर अंत तक जीरो करने का लक्ष्य
CMO डॉ. राजेश झा ने बताया कि दिसंबर माह में टीकाकरण नियमित सत्र स्थलों पर ही किया जाएगा। यूविन पर जिन बच्चों का टीकाकरण ‘ड्यू’ दिख रहा है, उनकी सूची तैयार कर उन्हें सत्र में बुलाया जाएगा और सभी को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लक्ष्य है कि दिसंबर के अंत तक ड्यू लिस्ट पूरी तरह शून्य कर दी जाए। उन्होंने बताया कि इस काम में डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ और जेएसआई जैसी संस्थाएं सहयोग कर रही हैं। CHO को आयुष्मान भारत- टीका उत्सव पर दिशा-निर्देश
CMO ने वर्चुअल अभिमुखीकरण में कहा कि आयुष्मान भारत अभियान के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए CHO को तेजी से काम करने और क्षेत्र में योग्य लाभार्थियों की पहचान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने टीका उत्सव को सफल बनाने में CHO की सक्रिय भूमिका पर भी बल दिया। कार्यक्रम में जेडी हेल्थ डॉ. बीएम राव, ACMO आरसीएच डॉ. एके चौधरी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नंद लाल कुशवाहा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके चौधरी, डीडीएचईआईओ सुनीता पटेल, एचईओ मनोज कुमार और स्वास्थ्यकर्मी ज्ञान प्रकाश मौजूद रहे। वर्चुअल अभिमुखीकरण में डिप्टी CMO डॉ. अनिल कुमार सिंह, आयुष्मान भारत टीम और DCPM रिपुंजय पांडेय भी जुड़े रहे।


https://ift.tt/aWSxXCh

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *