आजमगढ़ जिले की सगड़ी तहसील के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र मैं सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत का मामला सामने आया है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब जमालुद्दीनपट्टी निवासी हरिश्चंद्र पाल (70) पुत्र स्वर्गीय बरसाती को तेज रफ्तार बाइक सवारने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में हरिश्चंद्र पाल गंभीर रूप से घायल हो गए( आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया] जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कोई घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और बाइक सवार को पकड़ लिया गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बाइक सवार को हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बकरी चराते समय हुई घटना जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हरिश्चंद्र पाल सड़क के किनारे बकरी चरा रहे थे। इसी दौरान घोड़ी की तरफ से तेज रफ्तार बाइक सवारने जोरदार टक्कर मार दी। हरिश्चंद्र के दो बेटे सुभाष और सुनील है। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में अभी शिकायती पत्र नहीं मिला है। शिकायती पत्र मिलने पर मामले में प्राथमिक की दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/moDCnsg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply