झांसी में अधिवक्ता संघ के चुनाव के बाद आज नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह झांसी क्लब में आयोजित किया गया। इस मौके पर विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह और जिला जज भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में शामिल न होकर सदर विधायक रवि शर्मा ने अध्यक्ष को गदा भेजी। जिसे हाथ में लेकर नव निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि विधायक जी को पता है कि गदा किसके हाथ में देनी है। इसीलिए उन्होंने ये गदा मुझे भेजी है। बता दें लंबे कार्यकाल और कोर्ट की लड़ाई के बाद झांसी में अधिवक्ता संघ के चुनाव कराए जा सके थे। चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पेश कर रहे एडवोकेट प्रमोद शिवहरे ने यहां जीत भी दर्ज की। चुनावी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद बुधवार को सभी जीते हुए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह कचहरी के पास ही बने झांसी क्लब में आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 1800 वकील शामिल हुए। बार संघ ने न्यायिक और राजनैतिक लोगों को भी समारोह में आमंत्रित किया। कार्यक्रम में जिला जज से लेकर, अन्य कोर्ट के न्यायाधीश भी शामिल हुए। इसके अलावा गरौठा विधायक समेत एमएलसी और अन्य पार्टियों के जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। हालांकि, भाजपा के सदर विधायक रवि शर्मा कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। उन्होंने अध्यक्ष प्रमोद शिवहरे का सम्मान करने के लिए एक गदा जरूर पहुंचाई। यहां विधायक के प्रतिनिधि ने जब अध्यक्ष को गदा सौंपी तो अध्यक्ष बोले कि विधायक ने मेरे लिए गदा पहुंचाई है। उन्हें पता है कि ये गदा किसे सौंपनी चाहिए। इसीलिए उन्होंने ये गदा मुझे सौंपी है। अध्यक्ष प्रमोद शिवहरे ने मंच से अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव हर मायने में महत्वपूर्ण रहा है। क्योंकि चुनाव कराना ही सबसे बड़ी चुनौती थी। कहा लेकिन सबकुछ शांति से हो गया। डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद को किया याद संविधान दिवस के मौके पर आयोजित बार संघ के शपथ ग्रहण समारोह में सभी अधिवक्ताओं ने देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद को याद किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए विधान परिषद के सभापति कुंअर मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि देश के पहले राष्ट्रपति भी अधिवक्ता और पत्रकार थे। बोले, अधिवक्ता की समाज में सबसे बड़ी भूमिका है। कहा कि हम सभी को मिलकर जनता को न्याय दिलाने के लिए तत्पर रहना होगा।
https://ift.tt/TiGF7Mq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply