झांसी में शादी के दो साल बाद एक महिला की मौत हो गई। वह दो दिन पहले ही ननद के घर आई थी। अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना चिरगांव थाना क्षेत्र के मोड़कला खुर्द गांव की है। एक साल की एक बेटी है मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी लक्ष्मी (24) की शादी अप्रैल 2023 में गुरसराय के कटरा मोहल्ला निवासी सतीश अहिरवार से हुई थी। उनकी एक साल दो माह की एक बेटी है। पति मजदूरी करता है। लक्ष्मी के देवर ने बताया- पिछले 8-10 दिनों से भाभी लक्ष्मी को बुखार आ रहा था। दो दिन पहले ही वह दीदी के घर मोड़कलां खुर्द गांव आ गई थी। मंगलवार केा अचानक तबीयत बिगड़ गई। तब चिरगांव सीएचसी ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने भाभी को मृत घोषित कर दिया। भाभी के माता-पिता की पहले ही मौत हो गई थी। उनके भाई ने शादी की थी। घटना के बाद लक्ष्मी के भाई आ गए। मौत पर संशय जताया। पुलिस पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम करा रही है।
https://ift.tt/uG8gPzL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply