लखनऊ मीना मार्केट, इंदिरा नगर के व्यापारियों की बैठक हुई। इस दौरान समस्याओं के समाधान और व्यापारियों के विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई।’मीना मार्केट’ की आदर्श व्यापार मंडल” इकाई का गठन हुई । बैठक में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनकी मौजूदगी में व्यापारियों ने सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का चुनाव किया और संगठन की सदस्यता ग्रहण की। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में शिखर विजय श्रीवास्तव को अध्यक्ष, आशीष कुमार मौर्य को चेयरमैन, दीपक अग्रवाल को प्रभारी, अशोक शर्मा को वरिष्ठ महामंत्री, दक्ष जोशी को महामंत्री और रजत जायसवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कैलाश पंत, उपाध्यक्ष पद पर मोहम्मद रेहान और शोभित चौबे, वरिष्ठ संगठन मंत्री पद पर चुने गए। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सुधीर श्रीवास्तव, राम सेवक अग्रवाल, विजय कुमार जैन, बाबू, अंजनी कुमार गुप्ता, बजरंग अग्रवाल, शिवकुमार चुने गए। प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि विदेशी ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स कंपनियां पारंपरिक रिटेल व्यापार को गंभीर नुकसान पहुंचा रही हैं। उन्होंने घोषणा किया आदर्श व्यापार मंडल देश और प्रदेश में ई-कॉमर्स पॉलिसी तथा रिटेल ट्रेड पॉलिसी बनाए जाने की मांग को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन करेगा। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के मान सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए संगठन सदैव तत्पर है और किसी भी प्रकार के उत्पीड़न के विरुद्ध उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करेगा। संजय गुप्ता ने पदाधिकारियों से अपील कि वे सभी एक दूसरे का सम्मान करें और कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहें। कभी भी अपने स्वाभिमान से समझौता न करें , व्यापारी बंधू तालमेल का विशेष ध्यान रखें । उन्होंने कहा कि व्यापारियों को व्यापार के अतिरिक्त सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों पर भी मुखर होना होगा, क्योंकि राजनीतिक रूप से मजबूत होने पर ही उनकी समस्याओं का प्रभावी समाधान संभव है।
https://ift.tt/4jw6IRF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply