69वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता (अंडर-17 बालक/बालिका वर्ग) के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी विशाख जी ने की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है, इसलिए हर व्यवस्था समय से और बेहतरीन तरीके से पूरी होनी चाहिए। 2000 खिलाड़ी आएंगे देशभर से, 44 टीमों के लिए अलग व्यवस्था जेडी माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत यह प्रतियोगिता 13 से 17 दिसंबर तक लखनऊ में होगी। इसमें देश के अलग-अलग राज्यों से करीब 2000 खिलाड़ी भाग लेने पहुंचेंगे। इसके लिए 44 टीमों के ठहरने, भोजन, ट्रांसपोर्ट और सुरक्षा की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। संबंधित विभागों को अंतिम तैयारियां तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए गए। 19 इवेंट होंगे—दौड़ से लेकर जंप और थ्रो तक इस बार कुल 19 इवेंट रखे गए हैं, जिनमें शामिल हैं— 100, 200, 400, 800, 1500, 3000 मीटर दौड़ लॉन्ग जंप, हाई जंप शॉटपुट, जैवलिन थ्रो 4×100 मीटर रिले बालक वर्ग के लिए 5000 मीटर पैदल चाल प्रतियोगिता के दौरान किसी भी समस्या के तुरंत समाधान के लिए 24×7 कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। इस पर वरिष्ठ अधिकारी लगातार नजर रखेंगे। स्टेडियम में सफाई से लेकर फायर सेफ्टी तक सभी इंतज़ाम पुख्ता करने के निर्देश जिलाधिकारी ने खेल परिसर और खिलाड़ी आवास पर साफ-सफाई, फॉगिंग, मेडिकल यूनिट, एम्बुलेंस, फायर सेफ्टी, आपातकालीन सेवाओं जैसी सभी व्यवस्थाओं को व्यवस्थित और सक्रिय रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लखनऊ की छवि राष्ट्रीय स्तर पर चमके, इसके लिए हर अधिकारी अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाए।
https://ift.tt/GUPpnMb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply