विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे मतदाता सूची सुधार अभियान को देखते हुए मंगलवार को जिलाधिकारी विशाख जी ने लखनऊ कैंट इलाके के कई बूथों पर अचानक पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया। डीएम ने ये देखने के लिए मौके पर निरीक्षण किया कि मतदाताओं के फॉर्म कितनी तेजी से इकट्ठे हो रहे हैं और उनकी फीडिंग का काम कितना आगे बढ़ा है। कई बूथों पर जाकर देखा काम डीएम सबसे पहले ऐशबाग के बापू बाल शिक्षा केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने बूथ नंबर 12, 13, 14 और 15 की जांच की। इसके बाद वो शिवप्रसाद संस्कृत महाविद्यालय पहुंचे और बूथ नंबर 250 से 254 तक का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बीएलओ से पूछा कि लोग फॉर्म जमा कर रहे हैं या नहीं और डिजिटाइजेशन का काम कैसे चल रहा है। बीएलओ ने बताया कि लोग अपने फॉर्म जमा कर रहे हैं और उसी के साथ कंप्यूटर फीडिंग भी की जा रही है। बीएलओ को साफ निर्देश जिलाधिकारी ने बीएलओ से कहा कि अगर किसी मतदाता को फॉर्म भरते समय कोई दिक्कत आए तो उसे तुरंत हल करें। उन्होंने ईआरओ को भी निर्देश दिया कि सप्लाई इंस्पेक्टर, एडीओ पंचायत और कोटेदारों को भी फील्ड में लगाकर फॉर्म इकट्ठा करवाने का काम तेज किया जाए।
https://ift.tt/zZgabdA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply