एटा में एक सड़क हादसे में शिक्षक की मौत हो गई। कोतवाली नगर क्षेत्र के नगला ढूंढा के समीप पैदल जा रहे शिक्षक को एक तेज रफ्तार ईको कार ने टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, मृतक शिक्षक की पहचान राजेश सक्सेना पुत्र रमेश चंद्र निवासी जिरसमी के रूप में हुई है। वह पैदल जा रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ईको कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह घायल होकर एक गड्ढे में गिर गए। हादसा देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल शिक्षक को एटा के वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। हालांकि, चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस की सूचना पर परिजन एटा स्थित मॉर्च्युरी पहुंचे। परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस ने मृतक शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की। पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक के बेटे निश्चल सक्सेना ने बताया कि उनके पिता पैदल जा रहे थे। तभी मरथरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार ईको कार ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल होने के बाद उन्हें इलाज के लिए एटा के अस्पताल लाया गया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। थाना प्रभारी कोतवाली देहात विनोद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। घायल अवस्था में पड़े प्राइवेट शिक्षक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
https://ift.tt/cdIGqNR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply