लखनऊ में 14 दिसम्बर से पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। 19 दिसंबर तक चलने वाला इस अभियान को लेकर सीएमओ कार्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इसके अलावा कोल्ड चेन हैंडलर का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा हुआ। 44 कोल्ड चेन पॉइंट के कुल 88 कोल्ड चेन हैंडलर को प्रशिक्षण दिया गया। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि टीका उत्सव के बीच 14 दिसम्बर से पोलियो अभियान शुरू किया जाएगा। पोलियो अभियान के तहत 7.03 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। 14 दिसम्बर को सरकारी विद्यालयों, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 2783 बूथ लगाकर बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाई जाएगी। इसके साथ ही रेलवे, बस स्टेशन, टैम्पो स्टैंड पर भी बूथ लगाकर दवा पिलाई जाएगी। 15 से 19 दिसम्बर तक 2204 टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलायेंगी। इसके साथ ही 136 मोबाईल टीमें और 226 ट्रांजिट टीमें बनायीं गयी हैं। 22 दिसम्बर को मॉपअप राउंड के माध्यम से दवा पिलाई जाएगी। अभियान के तहत ईंट भट्टे पर काम करने वाले, घुमंतू परिवार और निर्माण कार्य में लगे परिवार के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी।
https://ift.tt/WJkyDuS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply